फोटो गैलरी

Hindi Newsसेविकाओं को मिला विटामिन ए की खुराक देने का प्रशिक्षण

सेविकाओं को मिला विटामिन ए की खुराक देने का प्रशिक्षण

जिले में विटामिन ए अभियान 22 फरवरी से शुरू होगा। इसको लेकर सोमवार को स्टेशन रोड स्थित सीडीपीओ कार्यालय में सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से आए मनीष कुमार ने कहा कि विटामिन...

सेविकाओं को मिला विटामिन ए की खुराक देने का प्रशिक्षण
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Feb 2017 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में विटामिन ए अभियान 22 फरवरी से शुरू होगा। इसको लेकर सोमवार को स्टेशन रोड स्थित सीडीपीओ कार्यालय में सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से आए मनीष कुमार ने कहा कि विटामिन ए की खुराक नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को दिया जाना चाहिए। नौ माह से एक साल तक के बच्चों को आधा चम्मच और इससे ऊपर के बच्चों को एक चम्मच दवा पिलाएं। अभियान खत्म होने के बाद पर्यवेक्षिका को जरूर रिपोर्ट सौंपे।

आईपीवी की जगह देना है एफआईपीवी को दो डोज :

डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर नीलेश कुमार ने सेविकाओं को बताया कि एक मार्च से आईपीवी की जगह एफआईपीवी लागू किया जाएगा। अब बच्चों में पोलियो प्रतिरक्षण को मजबूत करने के लिए एफआईपीवी (फैक्शनल इनएक्टीवेट पोलियो वायरस वैक्सिन) का दो डोज बच्चों को दिया जाएगा। पहले जहां बच्चों के जांघ में सूई दी जाती थी। वहीं, अब बाहं में सूई लगेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें