फोटो गैलरी

Hindi Newsआज 110 का होगा सामूहिक यज्ञोपवीत

आज 110 का होगा सामूहिक यज्ञोपवीत

चाणक्य विद्यापति सोसाइटी की ओर से रविवार को बीएमपी-6 दुर्गा मंदिर मालीघाट में सामूहिक यज्ञोपवीत महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें 110 बरुआ का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार किया जाएगा। इसको लेकर सारी तैयारियां...

आज 110 का होगा सामूहिक यज्ञोपवीत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चाणक्य विद्यापति सोसाइटी की ओर से रविवार को बीएमपी-6 दुर्गा मंदिर मालीघाट में सामूहिक यज्ञोपवीत महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें 110 बरुआ का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार किया जाएगा। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इससे पहले शनिवार को पूजा-मटकोर की विधि हुई। 30 बरुआ ने मिलकर मटकोर पूजन किया। वहीं, पंडित नवीन झा के मंत्रोच्चारण के बीच मुख्य यजमान तेजनारायण मिश्र ने पूजा की। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संगीतकार मुन्ना रफी, परवेश पाठक, सतीश पाण्डे के साथ महिलाओं ने लोकगीत व जनेऊ के गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सोसाइटी के कोषाध्यक्ष टींकू झा ने बताया कि सुबह आठ बजे से सामूहिक यज्ञोपवित की विधि शुरू हो जाएगी। जो शाम तक चलेगी। मौके पर अध्यक्ष विनय पाठक, संगठन प्रभारी अजयानंद झा, पप्पू झा, शम्भूनाथ चौबे, अशोक झा, जीतेन्द्र मिश्र व रामजी झा मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें