फोटो गैलरी

Hindi Newsसमान काम, समान वेतन के लिए शिक्षकों ने निकाला विरोध मार्च

समान काम, समान वेतन के लिए शिक्षकों ने निकाला विरोध मार्च

समान काम, समान वेतन को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई प. चम्पारण द्वारा बुधवार को विरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया। हड़ताली शिक्षकों ने कहा कि जब तक...

समान काम, समान वेतन के लिए शिक्षकों ने निकाला विरोध मार्च
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 26 Apr 2017 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

समान काम, समान वेतन को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई प. चम्पारण द्वारा बुधवार को विरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया।

हड़ताली शिक्षकों ने कहा कि जब तक सरकार समान काम, समान वेतन लागू नहीं करती, तब तक जिले के सभी विद्यालयों में ताले लटकते रहेंगे। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन प्रसाद ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू नहीं कर अपने तानाशाही का परिचयन दे रही है।

जिला अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन बंद है। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की है। जिला सचिव राजेश खन्ना एवं मंकेश्वर राम ने कहा कि शिक्षकों पर दमन चक्र चलायी जा रही है। जिसका शिक्षक संघ पूरजोर विरोध करता है। कार्यक्रम को प्रमंडलीय सचिव राकेश रौशन, ललन यादव, प्रभु राम, अजय यादव, मैनेजर हजरा, अरमरेन्द्र कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें