फोटो गैलरी

Hindi Newsनोटबंदी के खिलाफ रेलवे ट्रैक किया जाम

नोटबंदी के खिलाफ रेलवे ट्रैक किया जाम

नोटबंदी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी (लो.) के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर जंक्शन पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर लगी इंजन पर दर्जनभर कार्यकर्ता सवार हो गए। काफी...

नोटबंदी के खिलाफ रेलवे ट्रैक किया जाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 20 Dec 2016 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नोटबंदी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी (लो.) के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर जंक्शन पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर लगी इंजन पर दर्जनभर कार्यकर्ता सवार हो गए। काफी संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पर भी जमे थे। प्रदर्शन कर रहे नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही नोटबंदी के नाम पर गरीबों को परेशान करने व अमिरों को फायदा पहुंचाने का आरोप भी लगाया।पार्टी का झंडा व बैनर लिए दर्जनों नेता व कार्यकर्ता दोपहर सवा 12 बजे प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंचे और इंजन पर सवार हो गए। इस प्लेटफॉर्म पर सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस लगने वाली थी। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने इंजन व ट्रैक पर से प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह के काफी समझाने के बाद पौने एक बजे लोग इंजन व ट्रैक से हटे। इस दौरान इन नेताओं ने 22 दिसंबर को सड़क व चक्का जाम करने का भी ऐलान किया। वहीं, रेल कार्य में बाधा डालने के आरोप में आरपीएफ ने सात नेताओं व अज्ञात कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अकबर अली परवेज, प्रदेश महासचिव संजय कुमार चौधरी, जिलाध्यक्ष अविनाश कुंवर, जिला सचिव संजय कुमार, आजाद नित्यानंद व विवि अध्यक्ष नवीन यादव को नामजद किया गया है। वीडियो फुटेज से अन्य की पहचान की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें