फोटो गैलरी

Hindi Newsपुलिस को देख भागे युवक को खदेड़कर पकड़ा

पुलिस को देख भागे युवक को खदेड़कर पकड़ा

नगर थाना के बनारस बैंक चौक स्थित एक एटीएम से निकासी कर रहे ग्राहक के पीछे घुसा युवक पुलिस जीप देख भाग निकला। इंस्पेक्टर व जवान नई बाजार की कई गलियों में इस युवक के पीछे दौड़े। करीब दो किमी भागने के...

पुलिस को देख भागे युवक को खदेड़कर पकड़ा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर थाना के बनारस बैंक चौक स्थित एक एटीएम से निकासी कर रहे ग्राहक के पीछे घुसा युवक पुलिस जीप देख भाग निकला। इंस्पेक्टर व जवान नई बाजार की कई गलियों में इस युवक के पीछे दौड़े। करीब दो किमी भागने के बाद युवक को लोगों के सहयोग से पकड़ा गया।

पूछताछ में उसने पुलिस को अपना नाम गुड्डू सहनी और पता वैशाली जिले के लालगंज बताया है। जीरोमाइल में किराये के मकान में रहता है। उसके पास से दो एटीएम कार्ड मिले हैं। एक कार्ड कोल्हुआ के गुप्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव के नाम से है। दूसरे कार्ड के बारे में उसका कहना है कि यह उसके भाई के नाम से है। पुलिस गुड्डू पर एटीएम फ्रॉड गिरोह में शामिल होने की आशंका जता रही है। पूछताछ के दौरान ही कई लोगों की कॉल उसके मोबाइल पर आयी। पुलिस ने सभी को छानबीन के दायरे में ले लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें