फोटो गैलरी

Hindi News2.15 करोड़ की हेरोइन के साथ मोतिहारी की युवती गिरफ्तार

2.15 करोड़ की हेरोइन के साथ मोतिहारी की युवती गिरफ्तार

साइकिल से जा रही युवती के पास से मिली 430 ग्राम हेरोइनएसएसबी जवान व महिला बटालियन ने जांच के दौरान पकड़ाहेरोइन की डिलीवरी देने जा रही थी महिला तस्कर, भेजी गयी जेलशहर के इस्लामपुर रेल लाइन व सड़क के पास...

2.15 करोड़ की हेरोइन के साथ मोतिहारी की युवती गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 25 Mar 2017 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

साइकिल से जा रही युवती के पास से मिली 430 ग्राम हेरोइन

एसएसबी जवान व महिला बटालियन ने जांच के दौरान पकड़ा

हेरोइन की डिलीवरी देने जा रही थी महिला तस्कर, भेजी गयी जेल

शहर के इस्लामपुर रेल लाइन व सड़क के पास एसएसबी ने शुक्रवार देर शाम साइकिल से जा रही एक युवती को 430 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ लिया। गिरफ्तार तस्कर आरती कुमारी मोतिहारी के अरेराज प्रखंड अंतर्गत रमपुरवा की स्थायी निवासी है। वह नेपाल के पर्सा जिले के छपकैया में रहती है। बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 2.15 करोड़ रुपये आंकी गयी है। एसएसबी जवानों ने उसके पास से मोबाइल व 500 रुपये भी बरामद किए हैं। जानकारी एसएसबी 47 वीं बटालियन के कमांडेंट सोनम चेरिंग ने शनिवार को बताया कि महदेवा बीओपी पर तैनात जवानों व पनटोका बीओपी की महिला बटालियन ने एएसआई अमरेश दास के नेतृत्व में छापेमारी की। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा ने बताया कि गिरफ्तार युवती को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेजा जा रहा है । सलाम को डिलीवरी करने की थी योजनागिरफ्तार महिला तस्कर आरती ने बयाया कि उक्त हेरोइन को गुलाब नामक युवक ने पंकज चौक पर सलाम नामक व्यक्ति को डिलीवरी देने के लिए दिया था। इसके एवज में उसे मोटी रकम मेहनताना देने की बात भी कही थी। गुलाब युवती के छपकैया स्थित डेरा के पास ही किराये के मकान में रहता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें