फोटो गैलरी

Hindi Newsनिगम में फिर घमासान, मेयर के खिलाफ बैठक आज

निगम में फिर घमासान, मेयर के खिलाफ बैठक आज

मेयर के खिलाफ मंगलवार को डिप्टी मेयर ने बैठक बुलाई है। यह बैठक मिठनपुरा स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम में होनी है। मेयर वर्षा सिंह के खिलाफ जून में कतिपय कारणों से स्थगित बैठक की यह अगली कड़ी है। इसमें...

निगम में फिर घमासान, मेयर के खिलाफ बैठक आज
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 07 Nov 2016 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मेयर के खिलाफ मंगलवार को डिप्टी मेयर ने बैठक बुलाई है। यह बैठक मिठनपुरा स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम में होनी है। मेयर वर्षा सिंह के खिलाफ जून में कतिपय कारणों से स्थगित बैठक की यह अगली कड़ी है। इसमें जरूरत पड़ने पर मत-विभाजन भी संभव है। वहीं नगर आयुक्त ने इस बैठक को लेकर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की हैसियत से कोई आदेश- निर्देश नहीं जारी किया है। नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन का कहना है कि मामला दो साल से ज्यादा पुराना है। साथ ही इसमें कानूनी पेचीदगी होने के कारण नगर निकाय के विशेषज्ञ अधिवक्ता से राय मांगी गई है। अभी तक मुझे कोई कानूनी राय नहीं प्राप्त हुई है। ऐसे में मेरे लिए बैठक को लेकर कोई भी आदेश-निर्देश देना संभव नहीं है। डिप्टी मेयर के पत्र का जवाब भेजकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।मेयर को अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी नहींमेयर वर्षा सिंह ने बताया कि मुझे अविश्वास प्रस्ताव के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जहां तक डिप्टी मेयर के द्वारा बैठक बुलाने का मामला है। उसकी प्रक्रिया के बारे में अनभिज्ञ हूं। वैसे, नगर पालिका अधिनियम के अनुसार मैं तो सिर्फ किसी भी बैठक के लिए नगर आयुक्त को निर्देश देती रही हूं और वह कार्यपालक अधिकारी होने के नाते बैठक बुलाते रहे हैं।सरकारी मेल पर दी गई है जानकारी- डिप्टी मेयरडिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन ने बताया कि नगर आयुक्त ने मेरे पत्र के जवाब में मुझे पीठासीन पदाधिकारी माना है। ऐसे में मुझे बैठक बुलाने का पूरा अधिकार है। मेयर को पत्र के साथ-साथ उनके सरकारी मेल पर भी सूचना दी गई है। सभी पार्षद को भी बैठक की सूचना भेजी जा चुकी है। मामला हाईकोर्ट पहुंचने की नौबत पूरा प्रकरण अब कानूनी पेंच में फंसता जा रहा है। ऐसे में यह मामला हाईकोर्ट पहुंच जाए तो कोई आश्चर्य नहीं। फिलहाल दोनों गुट अपनी पूरी शक्ति से वार्ड पार्षदों को गोलबंद करने में जुटे हैं। परिणाम जो भी आये, दूसरा पक्ष हाईकोर्ट की शरण में जाएगा, इसका अनुमान सभी को है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें