फोटो गैलरी

Hindi Newsलीची की ढुलाई के लिए गुरुवार को व्यापारियों ने रेल अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें लीची व्यापरियों ने जंक्शन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव के समय में 10 मिनट की वृद्धि की मांग की।

लीची की ढुलाई के लिए गुरुवार को व्यापारियों ने रेल अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें लीची व्यापरियों ने जंक्शन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव के समय में 10 मिनट की वृद्धि की मांग की।

लीची की ढुलाई के लिए गुरुवार को व्यापारियों ने रेल अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें लीची व्यापरियों ने जंक्शन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव के समय में 10 मिनट की वृद्धि की मांग की। साथ ही पवन एक्सप्रेस...

लीची की ढुलाई के लिए गुरुवार को व्यापारियों ने रेल अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें लीची व्यापरियों ने जंक्शन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव के समय में 10 मिनट की वृद्धि की मांग की।
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 20 Apr 2017 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

लीची की ढुलाई के लिए गुरुवार को व्यापारियों ने रेल अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें लीची व्यापरियों ने जंक्शन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव के समय में 10 मिनट की वृद्धि की मांग की। साथ ही पवन एक्सप्रेस व चंडीगढ़ जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस में अतिरिक्त पार्सल वैन की मांग रखी। व्यापारियों ने रेल अधिकारियों को कहा कि लीची की बुकिंग होते ही उसके भेजे जाने की व्यवस्था सही हो, ताकि नुकसान कम से कम हो। व्यापारियों ने बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली, पवन, जननायक, सरयू-यमुना, बरौनी-लखनऊ, बरौनी-ग्वालियर सहित प्रमुख ट्रेनों के ठहराव में 10 मिनट वृद्धि की मांग रखी। बैठक में रेल पार्सल विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि मुजफ्फरपुर व अन्य जगहों से खुलने वाली ट्रेनों में लीची की बुकिंग होने की स्थिति में यह सुनिश्चित हो कि पार्सल कोच खाली आए। बैठक में डीसीएम एके तिरकी ने व्यापारियों को बताया कि लीची की बुकिंग के लिए हरसंभव सहायता की जाएगी। बैठक में एसएस बीएम झा, मुख्य वाणिज्यकर निरीक्षक आरआर ओझा, डिप्टी एसएस वाणिज्य बैद्यनाथ प्रसाद, पार्सल अधिकारी रविभूषण श्रीवास्तव, ट्रांजिट के नरेंद्र ठाकुर समेत लीची व्यापारी लोकेश कुमार, अमरेश कुमार, विकास कुमार व विनायक तिवारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें