फोटो गैलरी

Hindi Newsमीनापुर में अधेड़ की संदिग्ध स्थिति में मौत, यूडी केस दर्ज

मीनापुर में अधेड़ की संदिग्ध स्थिति में मौत, यूडी केस दर्ज

मीनापुर थाना के राघोपुर गांव में मामा के घर आये विनोद राय (50 वर्षीय) की मंगलवार सुबह संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक सिवाईपट्टी थाना के राईपट्टी गांव का रहने वाला था। मीनापुर पुलिस ने शव को...

मीनापुर में अधेड़ की संदिग्ध स्थिति में मौत, यूडी केस दर्ज
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 18 Apr 2017 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

मीनापुर थाना के राघोपुर गांव में मामा के घर आये विनोद राय (50 वर्षीय) की मंगलवार सुबह संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक सिवाईपट्टी थाना के राईपट्टी गांव का रहने वाला था। मीनापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी रीना देवी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है। रीना ने पुलिस को बताया कि उसका पति नशे की हालत में सीढ़ी से गिरकर जख्मी हो गया था। घायल विनोद को इलाज के लिए मीनापुर अस्पताल लाया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। दोपहर में इलाज के दौरान ही एसकेएमसीएच में उसकी मौत हो गई है। विनोद सोमवार की शाम ही अपने मामा के घर आया हुआ था। वह लुधियाना में रह कर मजदूरी करता था। उसकी पत्नी की माने तो विनोद वहां भी होली से ठीक पहले नशे में गिर गया था। इधर, मीनापुर अस्पताल के प्रभारी डॉ. सीएम मिश्रा ने विनोद के सिर में चोट लगने की पुष्टि की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें