फोटो गैलरी

Hindi Newsब्रेल लिपि ने भरा नेत्रहीनों के जीवन में प्रकाश

ब्रेल लिपि ने भरा नेत्रहीनों के जीवन में प्रकाश

ज्ञान ही प्रकाश है और इसके माध्यम से किसी भी तरह का अंधकार दूर किया जा सकता है। नेत्रहीन व्यक्ति भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकते हैं। ये बातें पूर्व विधायक केदारनाथ गुप्ता ने बुधवार को शुभम विकलांग...

ब्रेल लिपि ने भरा नेत्रहीनों के जीवन में प्रकाश
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 04 Jan 2017 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्ञान ही प्रकाश है और इसके माध्यम से किसी भी तरह का अंधकार दूर किया जा सकता है। नेत्रहीन व्यक्ति भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकते हैं। ये बातें पूर्व विधायक केदारनाथ गुप्ता ने बुधवार को शुभम विकलांग विकास संस्थान में लुइस ब्रेल की जयंती पर हुए कार्यक्रम में कहीं। मौके पर ब्रेल पठन व नोटबंदी विषय पर बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता भी हुई।इसकी अध्यक्षता करते हुए डॉ. संगीता अग्रवाल ने कहा कि लुइस ब्रेल ने ब्रेल लिपि का आविष्कार कर करोड़ों नेत्रहीनों के जीवन में ज्ञान रूपी प्रकाश भर दिया। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष सोनू ने कहा कि जल्द ही ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिव्यांग प्रशिक्षण ले रोजगार कर प्राप्त कर सकेंगे। मंच संचालन सत्येन्द्र मिश्र ने किया। ब्रेल पाठन प्रतियोगिता में उज्जवल कुमार प्रथम एवं रूपक रंजन द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं, वाद-विवाद में सुमन कुमार व पिंकू कुमार क्रमश: पहला व दूसरा स्थान हासिल किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें