फोटो गैलरी

Hindi Newsवेटर-बस कंडक्टर बने सुपरस्टार, क्या आपमें है ऐसा कॉन्फिडेंस? पढ़ें

वेटर-बस कंडक्टर बने सुपरस्टार, क्या आपमें है ऐसा कॉन्फिडेंस? पढ़ें

फिल्‍मी हस्तियां...  फिर चाहे वो बॉलीवुड या हॉलीवुड की हों या फिर टीवी की। दुनियाभर में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि फिल्‍मों में आने से पहले आ

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 29 Sep 2016 07:05 AM

फिल्‍मी हस्तियां...  फिर चाहे वो बॉलीवुड या हॉलीवुड की हों या फिर टीवी की। दुनियाभर में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि फिल्‍मों में आने से पहले आपके फेवरेट एक्‍टर्स क्‍या करते थे और उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में कितना संघर्ष करना पड़ा था? लेकिन अपने लक्ष्य को लेकर उनमें जुनून और गजब का कॉन्फिडेंस  था। इन मशहूर हस्तियों ने रोजी-रोटी चलाने के लिए कई तरह के काम किए, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने सपने को जिंदा रखा।

वेटर-बस कंडक्टर बने सुपरस्टार, क्या आपमें है ऐसा कॉन्फिडेंस? पढ़ें1 / 6

वेटर-बस कंडक्टर बने सुपरस्टार, क्या आपमें है ऐसा कॉन्फिडेंस? पढ़ें

रजनीकांत
आज भले ही रजनीकांत को दक्षिण भारत में भगवान की तरह पूजा जाता हो, लेकिन एक वक्‍त ऐसा भी था जब वे बस कंडक्‍टर थे और बस में लोगों के टिकट काटा करते थे। कुछ एक्‍स्‍ट्रा पैसे कमाने के लिए वे कूली का काम भी किया करते थे।

वेटर-बस कंडक्टर बने सुपरस्टार, क्या आपमें है ऐसा कॉन्फिडेंस? पढ़ें2 / 6

वेटर-बस कंडक्टर बने सुपरस्टार, क्या आपमें है ऐसा कॉन्फिडेंस? पढ़ें

ब्रैड पिट
हॉलीवुड के मशहूर एक्‍टर ब्रैड पिट के दीवानों की दुनियाभर में कमी नहीं है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि फिल्‍मों में आने से पहले पिट क्‍या करते थे? वे ‘क्रेजी चिकन’ में काम करते थे और वहां चिकन की तरह कपड़े पहनकर लोगों को दुकान की तरफ आकर्षित करते थे। यही नहीं वे स्‍ट्रिपर्स की गाड़ी के ड्राइवर थे, यहां उनका काम स्ट्रिपर्स को बैचलर पार्टी में छोड़ने जाना और लेकर आना था।

वेटर-बस कंडक्टर बने सुपरस्टार, क्या आपमें है ऐसा कॉन्फिडेंस? पढ़ें3 / 6

वेटर-बस कंडक्टर बने सुपरस्टार, क्या आपमें है ऐसा कॉन्फिडेंस? पढ़ें

अक्षय कुमार
फिल्‍मी पर्दे पर ‘खिलाड़ी’कुमार के रूप में चमकने से पहले राजीव भाटिया यानी अक्षय कुमार बैंकॉक के एक होटल में वेटर थे। इसके बाद वे वहीं पर शेफ बन गए और उस समय उनकी महीने की तनख्‍वाह करीब 1500 रुपये थी और उन्‍हें किचन के फर्श पर ही सोना पड़ता था।

वेटर-बस कंडक्टर बने सुपरस्टार, क्या आपमें है ऐसा कॉन्फिडेंस? पढ़ें4 / 6

वेटर-बस कंडक्टर बने सुपरस्टार, क्या आपमें है ऐसा कॉन्फिडेंस? पढ़ें


 

सिल्‍वेस्‍टर स्‍टेलोन
हॉलीवुड के‘रैंबो’एक्‍टर सिल्‍वेस्‍टर स्‍टेलोन फिल्‍मों में आने से पहले सेंट्रल पार्क जू में शेरों का पिंजरा साफ करते थे।

वेटर-बस कंडक्टर बने सुपरस्टार, क्या आपमें है ऐसा कॉन्फिडेंस? पढ़ें5 / 6

वेटर-बस कंडक्टर बने सुपरस्टार, क्या आपमें है ऐसा कॉन्फिडेंस? पढ़ें

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
उत्‍तर प्रदेश में जन्‍मे नवाजुद्दीन के कुल 8 भाई-बहन हैं। घर-परिवार चलाने के लिए उन्‍होंने दिल्‍ली में करीब डेढ़ साल सि‍क्‍योरिटी गार्ड का काम किया। इसी दौरान उनका झुकाव थिएटर की तरफ हुआ और उन्‍होंने नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया।

देखा आपने, आज जिन्हें दुनिया महान हस्ती समझती है उन्होंने अपने आत्म विश्वास और कड़ी मेहनत से कैसे इस मुकाम को हासिल किया। कैसे विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सपनों को न सिर्फ जिंदा रखा बल्कि उसके पूरा करने का जुनून भी दिखाया।

वेटर-बस कंडक्टर बने सुपरस्टार, क्या आपमें है ऐसा कॉन्फिडेंस? पढ़ें6 / 6

वेटर-बस कंडक्टर बने सुपरस्टार, क्या आपमें है ऐसा कॉन्फिडेंस? पढ़ें