फोटो गैलरी

Hindi Newsकोमल त्वचा देगा और बालों का झड़ना दूर करेगा टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल

कोमल त्वचा देगा और बालों का झड़ना दूर करेगा टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल

टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदों से चेहरे की त्वचा पर जादू सा असर कर देती हैं। इसके इस्तेमाल से न केवल त्वचा निखरती है बल्कि बालों का झड़ना भी कम हो जाता है। आइए जानते हैं इसके फायदे: स्किन सेवर ह

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 26 Sep 2016 09:00 PM

टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदों से चेहरे की त्वचा पर जादू सा असर कर देती हैं। इसके इस्तेमाल से न केवल त्वचा निखरती है बल्कि बालों का झड़ना भी कम हो जाता है। आइए जानते हैं इसके फायदे:

कोमल त्वचा देगा और बालों का झड़ना दूर करेगा टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल1 / 6

कोमल त्वचा देगा और बालों का झड़ना दूर करेगा टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल

स्किन सेवर है टी ट्री ऑयल: साफ-स्वस्थ और चमकदार त्वचा चाहिए तो टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। इसके इस्तेमाल से मुहांसे, ओपन पोर्स, वाइटहेड्स, ब्लैक हेड्स जैसी तमाम समस्याओं को चुटकी में दूर कर देता है। इसके लिए टी ट्री ऑयल और नारियल की तेल की कुछ बूंदे मिलाकर कॉटन से लगानी चाहिए।  

सूखी त्वचा को देता है नमी: टी ट्री ऑयल रुखी और क्रैक त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके अलावा कुछ बूंदे नारियल की तेल या बादाम के तेल की टी ट्री ऑयल में मिलाकर लगाने से घुटनों, पैरों की रुखी त्वचा को राहत मिलती है।

कोमल त्वचा देगा और बालों का झड़ना दूर करेगा टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल2 / 6

कोमल त्वचा देगा और बालों का झड़ना दूर करेगा टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल

बालों को पोषक तत्व देता है टी ट्री ऑयल: टी ट्री ऑयल बालों की जड़ों में जाकर उन्हें मजबूत बनाता है। इससे बाल झड़ने कम होते हैं। लेकिन इस ऑयल को सीधे ही बालों में न लगाएं इसे शैम्पू के साथ मिलाकर लगाने से डैंडर्फ दूर होता है।

कोमल त्वचा देगा और बालों का झड़ना दूर करेगा टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल3 / 6

कोमल त्वचा देगा और बालों का झड़ना दूर करेगा टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल

 


फंगस से लड़ने में करता है मदद: नाखूनों में फंगस की स्थिति में आप टी ट्री ऑयल को पानी या नारियल के तेल के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि एक बार मिश्रण लगाने के बाद हाथ जरूर धो लें, वरना फंगल फैल सकता है। 

कोमल त्वचा देगा और बालों का झड़ना दूर करेगा टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल4 / 6

कोमल त्वचा देगा और बालों का झड़ना दूर करेगा टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल

मच्छर या कीड़े-मकोड़ों के काटने पर: टी ट्री ऑयल को नारियल के तेल में मिलाने से मच्छर और कीड़े के काटने से हुए रैशेज ठीक हो जाते हैं और खुजली भी नहीं होती।

कोमल त्वचा देगा और बालों का झड़ना दूर करेगा टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल5 / 6

कोमल त्वचा देगा और बालों का झड़ना दूर करेगा टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल

जले के निशान सही करने में: शहद और टी ट्री ऑयल को मिलाकर जले के निशान के ऊपर लगाने से निशान काफी हल्का हो जाता है।

कोमल त्वचा देगा और बालों का झड़ना दूर करेगा टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल6 / 6

कोमल त्वचा देगा और बालों का झड़ना दूर करेगा टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल