फोटो गैलरी

Hindi Newsकभी देखा है इमोजी वाला अजगर, देखो वीडियो में

कभी देखा है इमोजी वाला अजगर, देखो वीडियो में

जॉर्जिया के रहने वाले जस्टिन काबिल्का ने ब्रीडिंग के जरिए एक ऐसा अजगर का जन्म कराया है, जिसके शरीर पर तीन तरह के इमोजी प्रिंट्स बने हुए हैं। इस प्रक्रिया में उन्हें 8 सालों का वक्त लगा है।...

कभी देखा है इमोजी वाला अजगर, देखो वीडियो में
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 Mar 2017 02:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जॉर्जिया के रहने वाले जस्टिन काबिल्का ने ब्रीडिंग के जरिए एक ऐसा अजगर का जन्म कराया है, जिसके शरीर पर तीन तरह के इमोजी प्रिंट्स बने हुए हैं। इस प्रक्रिया में उन्हें 8 सालों का वक्त लगा है। जस्टिन का दावा है कि यह दुनिया का ऐसा पहला सांप है जिसके शरीर पर इमोजी प्रिंट्स बने हुए हैं।

जस्टिन काबिल्का एक स्नेक ब्रीडर हैं। वे रिसेसिव म्यूटेशन प्रक्रिया के जरिए सांपों के डीएनए में बदलाव करते हैं और उन्हें नया रूप देते हैं। उसके बाद वह उन सांपों को दुकान में महंगे दामों में बेच देते हैं।
हाल ही में उन्होंने इसका वीडियो इंटरनेट पर डाला है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। लीजिए आप भी देखिए यह वीडियो
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें