फोटो गैलरी

Hindi Newsझारखंड में ग्रेजुएट टीचर के लिए निकली वैकेंसी

झारखंड में ग्रेजुएट टीचर के लिए निकली वैकेंसी

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) के 17,786 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों को राज्य के अनुसूचित और गैर-अनुसूचित जिलों के माध्यमिक विद्य

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Feb 2017 02:50 PM

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) के 17,786 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों को राज्य के अनुसूचित और गैर-अनुसूचित जिलों के माध्यमिक विद्यालयों के लिए भरा जाएगा। सभी जिलों में अमूमन हर विषय के लिए रिक्त पदों में से कुछ पदों को राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए आरक्षित किया गया है। सभी नियुक्तियां 'संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016' के माध्यम से की जाएंगी। आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च तय की है। अन्य जानकारियों पर एक नजर :

अनुसूचित जिलों में रिक्तियों का विवरण

रांची, कुल पद : 916 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (89), अंग्रेजी (88),  संस्कृत (68), उड़िया(01), बांग्ला (04), नागपुरी (20), पंच परगनिया (09), कुरमाली(08), मुण्डारी (06), कुडूख (04), गणित एवं भौतिकी (102),  जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (86), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (99), भूगोल (80), अर्थशास्त्र (83), शारीरिक शिक्षा (105), गृह विज्ञान (52), वाणिज्य (08), संगीत (04)      
     
खूंटी, कुल पद : 387 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (29), अंग्रेजी (42),  संस्कृत (39),  मुण्डारी (32), गणित एवं भौतिकी (44), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (28), जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (47), भूगोल (30), अर्थशास्त्र (31), शारीरिक शिक्षा (37),   वाणिज्य (28)

गुमला, कुल पद : 693 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (59), अंग्रेजी (70),  संस्कृत (65), गणित एवं भौतिकी (84), जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (80), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (75), भूगोल (57), अर्थशास्त्र  (42), वाणिज्य (42), संगीत (01), गृह विज्ञान (03), कुडूख (22), नागपुरी (16), उर्दू (08), मुण्डारी (01), शारीरिक शिक्षा (58)

सिमडेगा, कुल पद : 419 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (42), अंग्रेजी (40),  संस्कृत (41), गणित एवं भौतिकी (46),  जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (46), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (34), भूगोल (32), अर्थशास्त्र (29), शारीरिक शिक्षा (46), गृह विज्ञान (06), मुण्डारी (15), कुडुख (09), वाणिज्य (20), संगीत (05), खड़िया  (06), नागपुरी (02)

लोहरदगा, कुल पद : 320 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (22), अंग्रेजी (33),  संस्कृत (36), उर्दू (02), कुडूख (16), गणित एवं भौतिकी (38),  जीव विज्ञान एवं रसायनशास्त्र (40), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (40), भूगोल (26), अर्थशास्त्र  (22), शारीरिक शिक्षा (26), वाणिज्य (19)

पश्चिमी सिंहभूम, कुल पद : 1120 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (98), अंग्रेजी (109),  संस्कृत (97), गणित एवं भौतिकी (122),  जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (125), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (140), भूगोल (101), अर्थशास्त्र  (98), शारीरिक शिक्षा (91), गृह विज्ञान (55),  संगीत (03), उड़िया (02), बांग्ला (06), कृषि (02),  फारसी (04), हो (46), उर्दू (01), नागपुरी (01), कुरमाली (02), वाणिज्य (17)

पूर्वी सिंहभूम, कुल पद : 902 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (96), अंग्रेजी (91),  संस्कृत (82),जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (96), गृह विज्ञान (44), संगीत (01), उड़िया(02), बांग्ला (24), उर्दू (02), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र  (103), भूगोल (80), अर्थशास्त्र  (90), शारीरिक शिक्षा (81), संथाली (22), मुण्डारी (02), गणित एवं भौतिकी (86)      

सरायकेला-खरसांवा, कुल पद : 702 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (67), अंग्रेजी (61), संस्कृत (69), गणित एवं भौतिकी (67), जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र  (73), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (79), भूगोल (60), अर्थशास्त्र (55), शारीरिक शिक्षा (66), उड़िया (13), बांग्ला (22), मुण्डारी (06),  संथाली (09), हो (03), पंच परगनिया (02) कुरमाली (04), वाणिज्य (11), संगीत (15), गृह विज्ञान (19), उर्दू (01)    

लातेहार, कुल पद : 556 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (53), अंग्रेजी (55), गणित एवं भौतिकी (64), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (46), भूगोल (42), संस्कृत (50), जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (58), शारीरिक शिक्षा (52), अर्थशास्त्र  (44),  उर्दू (12), गृह विज्ञान (02),  कुडूख (31),  वाणिज्य (43), नागपुरी (04)        

दुमका, कुल पद : 870 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (82), अंग्रेजी (70), संस्कृत (74), गणित एवं भौतिकी (74), जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र  (98), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (76), भूगोल (80), अर्थशास्त्र  (80), शारीरिक शिक्षा (92), वाणिज्य (69), संथाली (51), बांग्ला(10), उर्दू (11), संगीत (01), गृह विज्ञान (01),  फारसी (01)

जामताड़ा, कुल पद : 500 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (49), अंग्रेजी (39),  संस्कृत (13), उर्दू(08), बांग्ला(17), संथाली (36), गणित एवं भौतिकी (48), जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र  (58), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (55), भूगोल (52), अर्थशास्त्र  (45), वाणिज्य (32), शारीरिक शिक्षा (47), संगीत (01)           

पाकुड़, कुल पद : 463 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (48), अंग्रेजी (37),  संस्कृत (41), उर्दू (24), संथाली (16), बांग्ला (23), गणित एवं भौतिकी (44), विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (45), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (78), भूगोल (39), अर्थशास्त्र (50), गृह विज्ञान (08), संगीत (01), शारीरिक शिक्षा (09)      

साहेबगंज, कुल पद : 585 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (65), अंग्रेजी (57),  संस्कृत (46), उर्दू  (19), गणित एवं भौतिकी (60), जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (62), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र  (54), भूगोल (56), अर्थशास्त्र (50), शारीरिक शिक्षा (54),  संगीत (12), गृह विज्ञान (13), बांग्ला(06), फारसी (02),अरबी (01), वाणिज्य (10), संथाली (18)   

गैर-अनुसूचित जिलों में रिक्तियों का विवरण

गढ़वा, कुल पद : 860 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (77), अंग्रेजी (78),  संस्कृत (78), उर्दू (50), गणित एवं भौतिकी (90), जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (86), भूगोल (81), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (133), अर्थशास्त्र (31), संगीत (20), शारीरिक शिक्षा (79),  कुडुख (13), नागपुरी (04), गृह विज्ञान (32), वाणिज्य (07), कुरमाली(01)   
  
पलामू, कुल पद : 1367 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (138), अंग्रेजी (139),  संस्कृत (106), उर्दू (88), फारसी (01),  बांग्ला (02),  कुडुख (02), गणित एवं भौतिकी (146), जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र  (138), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र  (136), भूगोल (126), अर्थशास्त्र (115), वाणिज्य (35), गृह विज्ञान (58), संगीत (11), शारीरिक शिक्षा (126)

चतरा, कुल पद : 836 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (82), अंग्रेजी (87),  संस्कृत (78), उर्दू(40), फारसी (28), गणित एवं भौतिकी (83), जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (75), भूगोल (77), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (67), अर्थशास्त्र  (71), संगीत (06), अरबी (02), शारीरिक शिक्षा (80), खोरठा (03), मुण्डारी (03), कुडुख (02), नागपुरी (02), वाणिज्य (26), गृह विज्ञान (24) 

हजारीबाग, कुल पद : 748 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (79), अंग्रेजी (62),  संस्कृत (72), उर्दू(24), गणित एवं भौतिकी (76), जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (92), भूगोल (68), अर्थशास्त्र (64), शारीरिक शिक्षा (78),  गृह विज्ञान (30), वाणिज्य (08), संगीत (14), खोरठा (28), संथाली (01), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (52)

रामगढ़, कुल पद : 557 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (56), अंग्रेजी (36), संस्कृत (62),  उर्दू (06), खोरठा (33), गणित एवं भौतिकी (50), जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (70), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (46), भूगोल (48), अर्थशास्त्र (48), शारीरिक शिक्षा (60), वाणिज्य (42)

कोडरमा, कुल पद : 369 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (30), अंग्रेजी (34),  संस्कृत (36),उर्दू (10), खोरठा (16), गणित एवं भौतिकी (34), जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (44), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (40), भूगोल (38), अर्थशास्त्र (31), शारीरिक शिक्षा (30), बांग्ला (02), गृह विज्ञान (06), संगीत (08), वाणिज्य (10)

गिरिडीह, कुल पद : 1329 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (137), अंग्रेजी (135),  संस्कृत (94), उर्दू (50), फारसी (02), खोरठा (24),  कुरमाली (02), संथाली (26), गणित एवं भौतिकी (151), जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (140), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (113), भूगोल (116), अर्थशास्त्र(114), गृह विज्ञान (46), संगीत (43), वाणिज्य (07), शारीरिक शिक्षा (121), अरबी (08)

बोकारो, कुल पद : 647 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (72), संस्कृत (54), अंग्रेजी (58), उर्दू (08), बांग्ला(09),  गणित एवं भौतिकी (78), जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (74), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (52), भूगोल (56), अर्थशास्त्र (58), शारीरिक शिक्षा (60), संथाली (03), खोरठा (28),  गृह विज्ञान (31), वाणिज्य (04), नागपुरी (01), अरबी (01)

धनबाद, कुल पद : 1045 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (97), अंग्रेजी (95), संस्कृत (99),  उर्दू (26), बांग्ला(28),  फारसी (04), गणित एवं भौतिकी (157), जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (93), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (100), भूगोल (94), अर्थशास्त्र (88), शारीरिक शिक्षा (87), गृह विज्ञान (23), वाणिज्य (21), संगीत (10), कुरमाली (03), संथाली(08), खोरठा (12)

गोड्डा, कुल पद : 921 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (84), अंग्रेजी (88),  संस्कृत (74), संथाली (33), कुरमाली(02), खोरठा (02), जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (100), इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (96), भूगोल (88), अर्थशास्त्र (90), गृह विज्ञान (23), संगीत (10), वाणिज्य (26), शारीरिक शिक्षा (96), बांग्ला(01), उर्दू (28), गणित और भौतिकी (80) 

देवघर, कुल पद : 682 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
हिंदी (60), अंग्रेजी (44),  संस्कृत (36), उर्दू (30), अरबी (04), संथाली (13), गणित और भौतिकी (86), जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र (82),  इतिहास एवं नागरिक शास्त्र (84), भूगोल (66), अर्थशास्त्र (64), गृह विज्ञान (18), संगीत (04), वाणिज्य (14), शारीरिक शिक्षा (70), बांग्ला (02), फारसी (05)

झारखंड में ग्रेजुएट टीचर के लिए निकली वैकेंसी1 / 2

झारखंड में ग्रेजुएट टीचर के लिए निकली वैकेंसी

योग्यता (विषय के अनुसार)
- संस्कृत, उर्दू, फारसी, अरबी के लिए : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में पीजी डिग्री प्राप्त हो। या इतने ही फीसदी अंकों के साथ आचार्य (साहित्य एवं व्याकरण), फाजिल (अरबी, उर्दू अथवा फारसी) की डिग्री हासिल की हो।
- गणित/ भौतिकी के लिए : गणित और भौतिकी में न्यूनतम 45 फीसदी (प्रत्येक विषय में) अंकों के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
- जीव विज्ञान/ रसायन शास्त्र के लिए : न्यूनतम 45% अंकों के साथ (प्रत्येक विषय में) जूलॉजी, बॉटनी और केमिस्ट्री विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त हो। 
- इतिहास/ नागरिक शास्त्र के लिए : न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ इतिहास एवं राजनीति शास्त्र में बैचलर की डिग्री प्राप्त हो।
- संगीत के लिए : संगीत में स्नातक की डिग्री हो।
- शारीरिक शिक्षा के लिए : न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
- शेष विषयों के लिए : पद से संबंधित विषय में न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
अन्य जरूरी योग्यता (सभी विषयों के लिए) :  बीएड की डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।    

आयु सीमा (01 जनवरी 2016 को) : न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल। अधिकतम आयु सीमा में झारखंड के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्राप्त होगी।

वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। साथ में 4600 रुपये ग्रेड पे मिलेगा।

जरूरी सूचना
- झारखंड के एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पदों के लिए तय न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (डिग्री) के अंक प्रतिशत में पांच फीसदी अंकों की छूट मिलेगी। यानी वह 40 फीसदी अंक प्राप्त होने पर भी आवेदन कर सकेंगे।
- अभ्यर्थी सिर्फ एक ही जिले में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि वह एक से अधिक विषयों के लिए योग्य होने की स्थिति में, उसी जिले में एक से अधिक विषयों के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
- झारखंड के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों को उन्हीं उम्मीदवारों से भरा जाएगा, जिन्हें प्राथमिक विद्यालयों में पांच वर्ष शिक्षण का अनुभव होगा।
- अनुसूचित जिलों में उपलब्ध पदों के लिए सिर्फ उन्हीं जिलों के मूल निवासी आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा के आधार पर योग्य आवेदकों का चयन किया जाएगा।

परीक्षा शुल्क
-460 रुपये। झारखंड के एससी और एसटी के लिए रुपये 115 रुपये।
-इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को बैंक चार्ज के रूप में निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
-शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट (www.jssc.in) के होमपेज पर जाएं। फिर ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर सीजीटीटीसीई 2016’ लिंक पर क्लिक करें। 
-इसके बाद खुलने वाले नए वेबपेज पर मौजूद ‘रजिस्टर’ ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा।
-अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें। फिर फॉर्म को सब्मिट करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 

खास तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख
15 मार्च 2017 (शाम 5 बजे तक)
-आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तारीख
20 मार्च 2017 (शाम 5 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां
फोन : 0651-6577713
ई-मेल : Jharkhand_ssc@rediffmail.com 

झारखंड में ग्रेजुएट टीचर के लिए निकली वैकेंसी2 / 2

झारखंड में ग्रेजुएट टीचर के लिए निकली वैकेंसी