फोटो गैलरी

Hindi News3 तरह की चाय के सेवन से कम हो सकता है CANCER का खतरा

3 तरह की चाय के सेवन से कम हो सकता है CANCER का खतरा

हमें लगता है कि चाय केवल हमें ताजगी देती है, हमारी थकान दूर करती है। ये एक फ्रेश ड्रिंक है, लेकिन क्या हम जानते हैं कि चाय कैंसर जैसी बड़ी बीमारी को दूर करने में बड़ी भूमिका निभाती है। कई सालो

लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 07 Jan 2017 12:50 PM


हमें लगता है कि चाय केवल हमें ताजगी देती है, हमारी थकान दूर करती है। ये एक फ्रेश ड्रिंक है, लेकिन क्या हम जानते हैं कि चाय कैंसर जैसी बड़ी बीमारी को दूर करने में बड़ी भूमिका निभाती है। कई सालों की रिसर्च के बाद इस पर मुहर लगी है कि चाय कैंसर के खतरे को कम करती है। ग्रीन और ब्लैक टी के सेवन से लीवर, लंग और ब्रेस्ट कैंसर को रोका जा सकता है। जापान और चीन में व्हाइट टी, ओलंग टी, ब्लैक टी, ग्रीन टी कैमेलिया साइनेसिस नाम के पौधे के पत्ते से बनती है। दरअसल, ये टी नेचुरल तरीके बनती है और इसमें पॉलीफिनॉल और एंटीऑक्सीडेंट मिला होता है। जिसकी वजह से कैंसर का खतरा कम हो जाता है।

आइए हम आपको बताते हैं कि कौन सी चाय कैंसर में फायदेमंद होती है

3 तरह की चाय के सेवन से कम हो सकता है CANCER का खतरा1 / 5

3 तरह की चाय के सेवन से कम हो सकता है CANCER का खतरा

ब्लैक टी

ब्लैक टी, अगर चाय में दूध और चीनी न मिलाई जाए तो चाय के गुण दोगुने हो जाते हैं। ब्लैक टी आपको स्तन कैंसर से दूर रखती है।

3 तरह की चाय के सेवन से कम हो सकता है CANCER का खतरा2 / 5

3 तरह की चाय के सेवन से कम हो सकता है CANCER का खतरा



ग्रीन टी 

चाय में सबसे अच्छी होती है ग्रीन टी, दरअसल ये पौधे के कच्चे पत्ते से तैयार होती है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट ज्यादा होते हैं। बैगर चीनी और दूध की चाय बहुत अच्छी होती है। इसमें कैलरी नहीं होती है। 

3 तरह की चाय के सेवन से कम हो सकता है CANCER का खतरा3 / 5

3 तरह की चाय के सेवन से कम हो सकता है CANCER का खतरा

हर्बल टी

ग्रीन टी में अगर हम तुलसी, अदरक, मिंट, इलाइची, दालचीनी मिला दें तो चाय के गुण बढ़ जाते हैं। कई बार हम खुद हर्बल टी बना सकते हैं और कई बार बाजार में मिलती है पैकेट बनाकर। 

3 तरह की चाय के सेवन से कम हो सकता है CANCER का खतरा4 / 5

3 तरह की चाय के सेवन से कम हो सकता है CANCER का खतरा

मशरूम टी

क्या आपने मशरूम टी के बारे में सुना है। मशरूम टीम लंग और लीवर कैंसर को रोकने में असरदार है। छागा मशरूम कैंसर के सभी सेल्स को खत्म करने में कारगर है। 

नोट : इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

3 तरह की चाय के सेवन से कम हो सकता है CANCER का खतरा5 / 5

3 तरह की चाय के सेवन से कम हो सकता है CANCER का खतरा