फोटो गैलरी

Hindi News#MondayMotivation : इन 10 बातों को ध्यान में रखकर करें हफ्ते का आगाज

#MondayMotivation : इन 10 बातों को ध्यान में रखकर करें हफ्ते का आगाज

वीकेंड खत्म और आज से हफ्ते की नई शुरुआत होती है। मंडे हम सबके लिए कई सारे प्लांस लेकर आता है, लेकिन साथ ही एक ब्लू फीलिंग भी होती है। ये सोचकर कि अब पूरे हफ्ते खूब सारा काम और छुट्टी का इंतजार। लेकिन...

#MondayMotivation : इन 10 बातों को ध्यान में रखकर करें हफ्ते का आगाज
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 26 Sep 2016 08:19 AM
ऐप पर पढ़ें

वीकेंड खत्म और आज से हफ्ते की नई शुरुआत होती है। मंडे हम सबके लिए कई सारे प्लांस लेकर आता है, लेकिन साथ ही एक ब्लू फीलिंग भी होती है। ये सोचकर कि अब पूरे हफ्ते खूब सारा काम और छुट्टी का इंतजार। लेकिन अगर आप इस सोच के साथ हफ्ते का आगाज करते हैं, तो आगे के दिन निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपको मंडे मोटिवेशन की बहुत जरूरत है।

अगर आपको हफ्ते के शुरू में ही पॉजिटिविटी का डोज मिल जाए तो क्या बात है। हम आपके लिए मंडे मोटिवेशन के कुछ मंत्रा लेकर आए हैं। 

पॉजिटिव स्टोरीज के लिए यहां क्लिक करें

-आपको पूरे हफ्ते के बारे में नहीं सोचना है। बस आप अपना एक एक दिन हर रोज अच्छा बिताएं। पहला कदम ही आपकी सफलता तय करती है। 

- वीकेंड खत्म होने से थोड़ा बुरा लगता है। लेकिन आने वाले वीकेंड के इंतजार में आप पूरा हफ्ता बहुत ही मेहनत से काम कर सकते हैं। 

- मंडे को ही पूरे हफ्ते आपको किसी दिन क्या काम करना है, उसकी एक प्लानिंग करें। कम से कम आपके पास एक लक्ष्य होना चाहिए। 

ऑ- सोमवार को आप रीचार्ज होकर ऑफिस जाएं, ताकि आपको देखकर और लोगों को भी प्रेरणा मिले। 

- किसी भी नए काम से डरिए मत, कोई भी चैलेंज लेने के लिए तैयार रहें। 


- अगर घर में हैं तो हफ्ते की शुरुआत बहुत ही पॉजिटिव और धार्मिक तौर पर कर सकते हैं, लेकिन अगर ऑफिस में हैं तो चेहरे पर नई मुस्कान के साथ एंट्री करें। 

- मंडे को नई सोच, नए सपने, नई उम्मीद के साथ बाहर निकलें। अगर काम पर जा रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें। 

- अच्छे ब्रेकफॉस्ट और मेडिटेशन के साथ करें अपनी सुबह की शुरुआत 

- कोई भी चीज आपके लिए माइने नहीं रखती है, किसी के विचार या किसी की बात, लेकिन आपका काम सच्चा होना चाहिए। काम से ही आपकी पहचान होती है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें