फोटो गैलरी

Hindi Newsटीचर की सजा का असर...

टीचर की सजा का असर...

छात्र ने बताया टीचर की सजा का असर अध्यापिका- इतने दिन से कहां थे? छात्र- बर्ड फ्लू हो गया था। अध्यापिका- पर ये तो बर्ड में होता है इंसानों में नही। छात्र- इंसान समझा ही कहां आपने... रोज तो...

टीचर की सजा का असर...
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 25 Nov 2015 09:40 AM
ऐप पर पढ़ें

छात्र ने बताया टीचर की सजा का असर
अध्यापिका- इतने दिन से कहां थे?
छात्र- बर्ड फ्लू हो गया था।
अध्यापिका- पर ये तो बर्ड में होता है इंसानों में नही।
छात्र- इंसान समझा ही कहां आपने... रोज तो मुर्गा बना देती हो।

***********************
ऐसे होते हैं सनकी आदमी

सनकी आदमी - वो जो टेबल पर आदमी बैठा है उससे मेरी दुश्मनी है।
नॉर्मल आदमी- टेबल पर तो 4 आदमी हैं।
सनकी आदमी- वो जिसकी मूंछे हैं।
नॉर्मल आदमी- मूंछे तो सबकी हैं।
सनकी आदमी- वो जिसने सफेद कपड़े पहने हैं।
नॉर्मल आदमी- सफेद कपड़े तो सभी ने पहने हैं।
सनकी आदमी 3 आदमियों को गोली मारकर बोला वो जो रह गया है उसको हम नही छोड़ेंगे।
***********************
भगवान और आदमी में बातचीत
 
आदमी - 100 साल आपके लिए क्या है?
भगवान- 1 सेकेंड
आदमी- 1 करोड़ आपके लिए क्या है?
भगवान- 1 रुपया
आदमी- मुझे 1 रुपया दे दो
भगवान- एक सेकेंड रुक
***********************
बहू के अफेयर सुनकर सास इसलिए चुप रही

पहला दोस्त- बहू के 12 अफेयर सुनकर ससुर मर गया।
दूसरा दोस्त- अच्छा
दूसरा दोस्त- 34 अफेयर सुनकर पति भी मर गया, लेकिन सास चुप रही।
पहला दोस्त- क्यों ?
दूसरा दोस्त- क्योंकि सास भी कभी बहू थी।

***********************
छात्र का मजेदार लॉजिक

अध्यापिका- 1869 में क्या हुआ था?
छात्र- गांधी जी का जन्म।
अध्यापिका- 1873 में क्या हुआ था?
छात्र- गांधी जी 4 साल के हो गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें