फोटो गैलरी

Hindi Newsखुदकुशी पर संता की स्पीच

खुदकुशी पर संता की स्पीच

खुदकुशी पर संता की स्पीच संता- खुदकुशी करना पाप है, जुल्म है, गुनाह है, बुझदिली है, पागलपन है। बंता- ठीक कह रहे हो खुदकुशी करने से बेहतर है इंसान खुद को गोली मार ले। *************** बंता ने...

खुदकुशी पर संता की स्पीच
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 13 Oct 2015 09:27 AM
ऐप पर पढ़ें

खुदकुशी पर संता की स्पीच

संता- खुदकुशी करना पाप है, जुल्म है, गुनाह है, बुझदिली है, पागलपन है।
बंता- ठीक कह रहे हो खुदकुशी करने से बेहतर है इंसान खुद को गोली मार ले।

***************
बंता ने बताया खर्च कम करने का उपाय

संता- यार जब गर्लफ्रेंड को घुमाने जाता हूं रेस्ट्रो का बहुत खर्च हो जाता है।
बंता- कम खर्च का तरीका बताऊं।
संता- हां बता यार...
बंता- रेस्ट्रो में बैठकर GF से बस यह पूछा कर,क्या खाएगी मोटी?

***************
संता ने कहा इसलिए GF को ले जाने आया हूं

लड़की का बाप- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक बुरे आदमी के साथ गुजारे।
संता- बस अंकल मैं इसलिए उसे यहां से ले जाने आया हूं।

***************
संता ने बताया प्यार क्या है

लड़की- प्यार क्या है?
संता- जो रिश्ता सिमेंट और रेत के बीच पानी का होता है वही प्यार है।
लड़की- मुझे तू शक्ल से ही मजदूर लगता है।

***************

संता पर फिल्म का असर

टीचर- महात्मा गांधी कौन थे?
संता- गांधी जी वो थे जिन्होने मुन्ना भाई को उनकी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करवाने में मदद की

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें