फोटो गैलरी

Hindi Newsमध्य प्रदेश को चाहिए 357 महिला पर्यवेक्षक, करें APPLY

मध्य प्रदेश को चाहिए 357 महिला पर्यवेक्षक, करें APPLY

मध्य प्रदेश के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने 357 पर्यवेक्षक भर्ती करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां राज्य में एकीकृत बाल विकास सेवा संचालनालय के लिए की जाएंगी। इन पदों

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 01:49 PM

मध्य प्रदेश के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने 357 पर्यवेक्षक भर्ती करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां राज्य में एकीकृत बाल विकास सेवा संचालनालय के लिए की जाएंगी। इन पदों के लिए सिर्फ महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। सभी तरह के आरक्षण का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे। पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च तक जारी रहेगी। अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं : 

कुल पद : 357 (अनारक्षित, पद : 178)

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक किया हो।
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। साथ में ग्रेड पे 2400 रुपये।
आयु सीमा : 01 जनवरी 2017 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 वर्ष। अधिकतम आयु में छूट का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा।

चयन प्रक्रिया
-   योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
-   लिखित परीक्षा 200 अंक की होगी, जिसमें अभ्यर्थी से वस्तुनिष्ठ प्रकार के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
-   परीक्षा हल करने के लिए तीन घंटे की समय सीमा निर्धारित है।
-   प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थी को एक अंक दिया जाएगा। निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
ऑनलाइन परीक्षा केंद्र : भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, उज्जैन, सीधी और सतना में परीक्षा होगी।

परीक्षा शुल्क
- अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को 40 रुपये पोर्टल शुल्क भी देना होगा।
- डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है।
- आवेदन पत्र में प्रत्येक बार संशोधन करने पर 70 रुपये शुल्क देना होगा।

मध्य प्रदेश को चाहिए 357 महिला पर्यवेक्षक, करें APPLY1 / 2

मध्य प्रदेश को चाहिए 357 महिला पर्यवेक्षक, करें APPLY

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.vyapam.nic.in)  के होमपेज पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए ‘ऑनलाइन फॉर्म’ लिंक पर क्लिक करें। फिर अगले वेबपेज पर ‘उपलब्ध सेवाएं’ शीर्षक के अंतर्गत ‘संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा, मध्य प्रदेश के अंतर्गत पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती...हेतु संयुक्त चयन परीक्षा-2017’ के आगे दिए गए ‘विज्ञापन’ के लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करने पर पदों से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- इसके बाद इसी पेज पर दिए गए 'आवेदन करें' के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले वेबपेज पर ‘डिक्लेरेशन’ पर टिक करकें। फिर महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़कर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।
-  नए यूजर पंजीकरण के लिए ‘प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
-  फिर ‘प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन ई-केवाईसी सत्यापन फॉर्म’ में नहीं सिलेक्ट कर ‘आगे बढ़ाएं’ बटन पर क्लिक करें। 
-  इसके बाद खुलने वाले फॉर्म में मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन के पूरा होने पर पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी।
- अब पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की मदद से लॉगइन करें। ऐसा करने ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा।
- फिर फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज कर ‘आगे बढ़ाएं’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद फॉर्म में शेष जानकारियों को दर्ज करें।
- फिर निर्धारित स्थान पर अपनी रंगीन फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करें। दोनों ही फाइलें जेपीजी फॉर्मेट में 220 केबी या उससे कम साइज में होनी चाहिए। साथ ही फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। 
- इसके बाद डिक्लेरेशन फॉर्म पर टिक करके ‘आगे बढ़ाएं’ बटन पर क्लिक करें। अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

महत्वपूर्ण तिथियां
-  ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
07 मार्च 2017 (रात 12 बजे तक)
-   ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि
12 मार्च 2017
-   परीक्षा का तिथि : 25 और 26 मार्च 2017

अधिक जानकारी यहां
फोन : 0755-4019400

मध्य प्रदेश को चाहिए 357 महिला पर्यवेक्षक, करें APPLY2 / 2

मध्य प्रदेश को चाहिए 357 महिला पर्यवेक्षक, करें APPLY