फोटो गैलरी

Hindi Newsसुबह-सवेरे त्वचा की देखभाल के टिप्स -देखें वीडियो

सुबह-सवेरे त्वचा की देखभाल के टिप्स -देखें वीडियो

सुबह अपनी त्वचा की ताजगी के लिए क्या करें, जानिए डर्मेटोलॉजिस्ट दीपाली भारद्वाज सेसुबह उठने के बाद स्किन केयर का यह शिड्यूल है जरूरी- टीन एजर, 20 से 30 या ज्यादा उम्र की महिलाएं अपने चेहरे पर...

सुबह-सवेरे त्वचा की देखभाल के टिप्स -देखें वीडियो
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Mar 2017 11:04 AM
ऐप पर पढ़ें

सुबह अपनी त्वचा की ताजगी के लिए क्या करें, जानिए डर्मेटोलॉजिस्ट दीपाली भारद्वाज सेसुबह उठने के बाद स्किन केयर का यह शिड्यूल है जरूरी-

  • टीन एजर, 20 से 30 या ज्यादा उम्र की महिलाएं अपने चेहरे पर ग्लो के लिए सुबह फेसवॉश से चेहरा धोने के बाद विटामिन सी सीरम लगाएं।
  • विकल्प में नीबू का रस चेहरे पर लगाएं और 2-4 मिनट के बाद उसे धो डालें
  • आप धूप में जाएं या ना जाएं, सनस्क्रीन क्रीम जरूर लगाएं।
  • सनस्क्रीन क्रीम कम से कम 25-30 एसपीएफ की हो।
  • सनस्क्रीन धूप में जाने से 15 मिनट पहले लगाएं और हर तीन घंटे के बाद दोबारा लगाएं।
  • मेकअप करती हों या बीबी क्रीम लगाना पसंद करती हों तो इसके साथ मिक्स करके सनस्क्रीन लगाएं या फिर सनस्क्रीन लगाने के बाद मेकअप करें।
  • अगर त्वचा ऑयली है या मुहांसे ज्यादा होते हैं तो जेल बेस्ड सनस्क्रीन लगाइए अन्यथा क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन लगाइए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें