फोटो गैलरी

Hindi Newsज्यादा तनाव ला सकता है गंजापन, स्ट्रेस के कई हैं नुकसान

ज्यादा तनाव ला सकता है गंजापन, स्ट्रेस के कई हैं नुकसान

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Mar 2017 01:32 PM

आज के समय में ज्यादा काम होने की वजह से लोगों में तनाव बढ़ गया है। लोग पहले के मुकाबले अब ज्यादा तनाव लेते हैं। फिर चाहे यह तनाव ऑफिस के काम की वजह से हो या फिर निजी जिंदगी की वजह से।

तनाव के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। ज्यादा तनाव की वजह से लोगों में गंजापन भी तेजी से बढ़ सकता है। यहां हम आपको ऐसे ही तनाव के पांच नुकसानों को बताने जा रहे हैं। पढ़ें:

ये भी पढ़ें: बंपर बिक्रीः रेडमी ने चार मिनट में बेचे ढाई लाख फोन

जकड़ सकता है डायरिया और कब्ज 

लोग छोटी-छोटी बातों से तनाव में आ जाते हैं। इसका कई बार असर उनकी आंतों पर भी होता है। यदि कोई व्यक्ति ज्यादा तनाव ले रहा है तो उसे डायरिया और कब्ज जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं। अगली स्लाइड में पढ़ें, तनाव से होने वाले अन्य नुकसान

ये भी पढ़ें: मुफ्त में बात: स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें ये ऐप, जिंदगीभर होगी कॉल फ्री!

ज्यादा तनाव ला सकता है गंजापन, स्ट्रेस के कई हैं नुकसान1 / 5

ज्यादा तनाव ला सकता है गंजापन, स्ट्रेस के कई हैं नुकसान

नींद आने में होती है दिक्कत 

इस भागमभाग वाली जिंदगी में जितना काम जरूरी है, उतना ही सोना भी आवश्यक है। सभी को तकरीबन सात घंटे की नींद तो लेनी ही चाहिए। यदि व्यक्ति ज्यादा तनाव लेता है तो उसे जल्दी नींद आने में भी दिक्कतें होती हैं। 

ज्यादा तनाव ला सकता है गंजापन, स्ट्रेस के कई हैं नुकसान2 / 5

ज्यादा तनाव ला सकता है गंजापन, स्ट्रेस के कई हैं नुकसान

हो सकती हैं दिल संबंधित बीमारियां

तनाव लगभग सभी लोग लेते हैं। कुछ कम तनाव में आते हैं तो कई लोग अधिक तनाव में होते हैं। तनाव बढ़ने से कई बार ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है और इसका असर दिल पर पड़ता है। तनाव के कारण कई बार लोगों को दिल से संबंधित बीमारियां भी हो सकती हैं। 

ज्यादा तनाव ला सकता है गंजापन, स्ट्रेस के कई हैं नुकसान3 / 5

ज्यादा तनाव ला सकता है गंजापन, स्ट्रेस के कई हैं नुकसान

मांसपेशियों में हो सकता है दर्द 

तनाव मुक्त रहना जितना लोगों के लिए फायदेमंद है, उतना तनाव में रहना नुकसान दायक है। इससे लोगों की मांसपेशियों को कई बार भयानक दर्द भी होने लगता है।  

ज्यादा तनाव ला सकता है गंजापन, स्ट्रेस के कई हैं नुकसान4 / 5

ज्यादा तनाव ला सकता है गंजापन, स्ट्रेस के कई हैं नुकसान

सिर में रहेगा दर्द 

तनाव के कारण कई बार लोगों के सिर में तेजी से दर्द होने लगता है। इससे उनकी निजी जिंदगी से लेकर काम प्रभावित होने लगता है। यदि ज्यादा दिनों तक लोगों में तनाव रहता है तो सिर का यह दर्द तेजी से बढ़ने भी लगता है।

ज्यादा तनाव ला सकता है गंजापन, स्ट्रेस के कई हैं नुकसान5 / 5

ज्यादा तनाव ला सकता है गंजापन, स्ट्रेस के कई हैं नुकसान