फोटो गैलरी

Hindi NewsJOBS: यूपी ट्रिपलएससी भरेगी रेवन्यू इंस्पेक्टर के 465 रिक्त पद

JOBS: यूपी ट्रिपलएससी भरेगी रेवन्यू इंस्पेक्टर के 465 रिक्त पद

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपी ट्रिपलएससी) ने रेवन्यू इंस्पेक्टर (राजस्व निरीक्षक) के कुल 465 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों का प्राप्त...

JOBS: यूपी ट्रिपलएससी भरेगी रेवन्यू इंस्पेक्टर के 465 रिक्त पद
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 03 May 2016 04:12 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपी ट्रिपलएससी) ने रेवन्यू इंस्पेक्टर (राजस्व निरीक्षक) के कुल 465 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों का प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी का माना जाएगा। आयोग ने इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से इन पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 19 मई 2016 है। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :

रेवन्यू इंस्पेक्टर, कुल पद : 465
(रिक्तियों का वर्गीकरण)
- अनारक्षित, पद : 241
- एससी, पद : 94
- एसटी, पद : 09
- ओबीसी, पद : 121

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कॉमर्स या इकोनॉमिक्स में स्नातक डिग्री प्राप्त हो।

वांछनीय योग्यता
- प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो साल की अवधि तक की सेवा की हो।
                        या
- राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ स्तर का प्रमाणपत्र किया हो।

आयु सीमा (01 जुलाई 2016 को)
- न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल। आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1976 से पहले और 1 जुलाई 1998 के बाद में नहीं होना चाहिए।
- एससी/ एसटी/ अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों (जो केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं) को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियम अनुसार छूट प्राप्त होगी।

वेतनमान : 5,200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2,800 रुपये।

आवेदन शुल्क
- सामान्य और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों के लिए 185 रुपये। जबकि एससी/ एसटी श्रेणी के आवेदकों के लिए 95 रुपये। इसमें 25 रुपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क भी शामिल है।
- शारीरिक अशक्त आवेदकों को शुल्क में छूट प्राप्त है लेकिन 25 रुपये का ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क देना होगा।
- शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में ई-चालान या इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों के चयन के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

परीक्षा का स्वरूप
- पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी। इसमें दो प्रश्न पत्र शामिल होंगे। पहला प्रश्न पत्र तीन भागों में विभाजित होगा। पहले भाग में सामान्य बुद्धि परीक्षण, दूसरे भाग में सामान्य ज्ञान और तीसरे भाग में सामान्य विज्ञान/ अंकगणित से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। पेपर में कुल 150 प्रश्न दिए जाएंगे। इसके लिए कुल 300 अंक निर्धारित किए गए हैं। प्रश्नपत्र हल करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा।

- दूसरे प्रश्न पत्र में सामान्य हिंदी से संबंधित सवालों का जवाब देना होगा। इसमें कुल 25 प्रश्न हल करने होंगे। इसके लिए 50 अंक निर्धारित किए गए हैं। यह प्रश्नपत्र हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा।

- इसके बाद दूसरे चरण में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए 50 अंक निर्धारित किए गए हैं।

आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले वेबसाइट (http://upsssc.gov.in ) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर बाईं तरफ ‘नोटिफिकेशन/ एडवर्टाइजमेंट’ शीर्षक के नीचे ‘नोटिफिकेशन/ एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें।
- फिर नए वेबपेज पर मौजूद एडवर्टाइजमेंट नंबर ‘08-एग्जाम/2016’ के सामने देखें। यहां आपको तीन लिंक (यूजर इंस्ट्रक्शन, व्यू एडवर्टाइजमेंट और एप्लाई) नजर आएंगे।
- आप सबसे पहले ‘यूजर इंस्ट्रक्शन’ लिंक में दिए गए दिशा-निर्देश को ध्यान से पढ़ें। इसके बाद ‘व्यू एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- आवेदन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी करनी होगी। इसके लिए पहले ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से नीचे पेज पर आपको ‘कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन’ लिंक प्राप्त होगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद नए वेबपेज पर मांगी गई बेसिक जानकारियां दर्ज करें। फिर योग्यता दर्ज करें। अब कैप्चा दर्ज कर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। पहले चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- इसके बाद दूसरे चरण में शुल्क का भुगतान करना होगा। यह रजिस्ट्रेशन होने के अगले दिन कर सकते हैं।
- फिर शुल्क का भुगतान करने के दो दिन बाद (दोपहर 2 बजे के बाद) आयोग की वेबसाइट पर लॉगइन करें और ‘सब्मिट एप्लिकेशन फॉर्म’ बटन को क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आपका फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें।
- साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। फोटो और सिग्नेचर जेपीजी/ जेपीईजी फॉर्मेट में हो और इनका साइज 50 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए।
- इसके बाद ‘व्यू एप्लिकेशन फॉर्म’ पर क्लिक करें और दर्ज की गई सभी जानकारियों को सही से जांच लें। अगर कोई गलती हो गई है तो उसे सुधार लें। अंत में ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।

खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 19 मई 2016
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 21 मई 2016
आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तारीख : 23 मई 2016

अधिक जानकारी यहां
फोन : 0522-2720814
ई-मेल : online.upsssc@nic.in
वेबसाइट : http://upsssc.gov.in

एनपीसीआईएल में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी बनने का मौका
न्यूक्लिअर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी-2016 के पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। पदों से संबंधित योग्यता, आयु और वेतनमान आदि से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं-

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी
पद : 183

ब्रांच के हिसाब से रिक्तियों का विवरण
मेकेनिकल            75
इलेक्ट्रिकल            32
इलेक्ट्रोनिक्स            26
केमिकल            28
इंस्ट्रूमेंटेशन            12
इंडस्ट्रियल एंड फायर सेफ्टी        10

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंकों के साथ चार वर्षीय फुलटाइम बीई /बीटेक /बीएससी इंजीनियरिंग।
आयु सीमा : 15 मई 2016 को 26 साल

आवेदन शुल्क : 250 रुपये। (केवल सामान्य व ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदारों के लिए देय)
- शुल्क का भुगतान आवेद को स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया कलेक्ट के माध्यम से करना है।
 
चयन प्रक्रिया : ऑनलाइन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर।

आवदेन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले एनपीसीआईएल की वेबसाइट ( http://www.npcilonline.co.in/) के होम पेज पर जाएं।
- अब बांयी तरफ बने कॉलम में दिए गए एप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद खुलने वाले वेब पेज पर दिए गए दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद चेक बॉक्स में क्लिक करके ‘प्रोसीड टू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।
- यहां ‘आई एग्री’ पर क्लिक करने के बाद आगे बढ़ें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
- पूरा फॉर्म को भरने के बाद नीचे दिए गए ‘नेक्सट’ बटन पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद आपका लॉगइन आईडी और पासवर्ड जेनरेट हो गया। साथ ही आपके मेल पर लॉगइन करने के लिए लिंक भेजा गया है।
- अपने ई-मेल आईडी के इनबॉस में मिलने वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अब खुलने वाले वेब पेज पर यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में ‘पर्सनल इंफारमेशन’ ‘ऑनलाइन टेस्ट का केंद्र’ ‘शैक्षिक योग्यता’और ‘अनुभव’ की जानकारी दर्ज करने के बाद स्कैन किया गया फोटो ग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- यहां पेज के अंत में दिए गए नेक्सट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- अब खुलने वाले वेब पेज पर एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
- अभ्यर्थी ध्यान रखें कि भविष्य के लिए आवेदन पत्र की कम से कम दो से तीन प्रति का अवश्य प्रिंट आउट निकाल लें।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 15 मई 2016 (शाम 5 बजे तक)

सूचना : अभ्यर्थी को ध्यान रहे कि ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिए लॉगइन करने के बाद इसे 25 मिनट में पूरी तरह भरना अनिवार्य है। इसलिए सभी जानकारियां पहले से ही अपने पास रखें।

अधिक जानकारी यहां
फोन : 7338891451/ 52/ 53/ 54
वेबसाइट :  http://www.npcilonline.co.in

ध्यान दें
न्यूक्लिअर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
पद : 183
आवेदन शुल्क : 250 रुपये (सामान्य व ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदारों के लिए)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 15 मई 2016 को 26 साल
वेबसाइट :  http://www.npcilonline.co.in

सीआरआरआई में टेक्निशियन और टेक्निकल असिस्टेंट के 20 पद रिक्त

सीएसआईआर के सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआई) ने टेक्निशियन और टेक्निकल असिस्टेंट के कुल 20 पदों पर रिक्ितयां घोषित की हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 मई से होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 27 जून 2016 है। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य जानकारियों पर एक नजर :

टेक्निशियन, कुल पद : 08
(पोस्ट कोड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)

- पोस्ट कोड : टी-01, पद : 06

योग्यता
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से विज्ञान विषयों के साथ दसवीं कक्षा पास की हो। इस स्तर पर 55 फीसदी अंक प्राप्त होना अनिवार्य है।
- साथ ही सर्वे या इंजीनियिरग/ ड्राफ्ट्समैन (सिविल) इंजीनियिरग में आईटीआई सर्टिफिकेट या नेशनल/ स्टेट ट्रेड सर्टिफिकेट या अप्रेंटिस ट्रेनी के रूप में दो साल का अनुभव हो।

- पोस्ट कोड : टी-02, पद : 02

योग्यता
- न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ विज्ञान विषयों से दसवीं कक्षा पास की हो।
- साथ ही इलेक्ट्रिशियन इंजीनियिरग में आईटीआई सर्टिफिकेट या नेशनल/ स्टेट ट्रेड सर्टिफिकेट या अप्रेंटिस ट्रेनी के रूप में दो साल का अनुभव हो।

वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1,900 रुपये।

टेक्निकल असिस्टेंट, कुल पद : 12
(पोस्ट कोड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)

- पोस्ट कोड : टीए-01, पद : 10

योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ सिविल इंजीनियिरग/ टेक्नोलॉजी में तीन वर्षीय अवधि का डिप्लोमा प्राप्त किया हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो साल का कार्यानुभव हो।

- पोस्ट कोड : टीए-02, पद : 02
योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियिरग/ टेक्नोलॉजी में तीन वर्षीय अवधि का डिप्लोमा प्राप्त किया हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो साल का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा (दोनों पद)
- 27 जून 2016 को अधिकतम 28 साल।
- एससी/ एसटी आवेदकों को पांच साल और ओबीसी आवेदकों को तीन साल की छूट प्राप्त होगी।

आवेदन शुल्क
- 500 रुपये।
- एससी/ एसटी/ शारीरिक अशक्त और महिला आवेदकों को शुल्क से छूट प्राप्त होगी।

चयन प्रक्रिया
चयनित अभ्यर्थियों को रिटन टेस्ट/ ट्रेड टेस्ट/ स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.crridom.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर नीचे की ओर मौजूद ‘सीएसआईआर-सीआरआरआई न्यूज’ सेक्शन में जाएं।
- इसके अंतर्गत ‘ऑनलाइन एप्लिकेशन आर इनवाइटेड...फॉर द पोस्ट ऑफ टेक्निशियन एंड टेक्निकल असिस्टेंट’ लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद खुलने वाले नए वेबपेज पर ‘क्लिक हियर फॉर डिटेल्स’ लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- फिर आवेदन के लिए ऑनलाइन लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 मई से होगी।
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां सही से दर्ज करें। फिर पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को सब्मिट करें।
- इसके बाद ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें। फिर इसे मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों के साथ तय पते पर भेजें।
- जिस लिफाफे में आवेदन भेजें, उसके ऊपर आवेदित पद का नाम, पोस्ट कोड और एडवर्टाइजमेंट नंबर अवश्य लिखें।

यहां भेजें आवेदन
कंट्रोलर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली-110025

खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 27 जून 2016
जमा किए हुए आवेदन का प्रिंटआउट स्वीकार होगा : 18 जुलाई 2016

वेबसाइट : www.crridom.gov.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें