फोटो गैलरी

Hindi Newsगलती से भेजे मैसेज करें को यूं करें डिलीट

गलती से भेजे मैसेज करें को यूं करें डिलीट

ऐसा कई बार होता है जब कोई मैसेज गलती से किसी को चला जाए। मगर एक बार जा चुके मैसेज को अनसेंड नहीं किया जा सकता। इस समस्या से यूजर को बचाने के लिए एक नया एप आया है। इस एप का नाम ‘राकएम’...

गलती से भेजे मैसेज करें को यूं करें डिलीट
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 31 Mar 2015 02:21 PM
ऐप पर पढ़ें

ऐसा कई बार होता है जब कोई मैसेज गलती से किसी को चला जाए। मगर एक बार जा चुके मैसेज को अनसेंड नहीं किया जा सकता। इस समस्या से यूजर को बचाने के लिए एक नया एप आया है।

इस एप का नाम ‘राकएम’ है। इस एप से आपके भेजे गए मैसेज अनसेंड किए जा सकेंगे। यह एप यूजर को टेक्स्ट रिग्रेट करने के साथ मैसेज को अनसेंड और डिलीट करने में भी मदद करेगा।

एप की खासियत यह है कि यह सर्वर का इस्तेमाल नहीं करता है।

डिवाइस टू डिवाइस डायरेक्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की वजह से एप डाटा को सुरक्षित रखने का दावा करता है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप हर भाषा को सपोर्ट करता है और तकरीबन 150 देशों में काम करता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें