फोटो गैलरी

Hindi Newsजनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन को चाहिए 33 असिस्टेंट मैनेजर

जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन को चाहिए 33 असिस्टेंट मैनेजर

जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (जीआईसी) 33 असिस्टेंट मैनेजर (स्केल-I) नियुक्त करेगा। कंपनी ये नियुक्तियां कई कार्यक्षेत्रों के लिए करेगी। कंपनी ने पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।...

जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन को चाहिए 33 असिस्टेंट मैनेजर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 19 Mar 2017 03:56 PM
ऐप पर पढ़ें

जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (जीआईसी) 33 असिस्टेंट मैनेजर (स्केल-I) नियुक्त करेगा। कंपनी ये नियुक्तियां कई कार्यक्षेत्रों के लिए करेगी। कंपनी ने पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य व्यक्ति 27 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारियों पर एक नजर :

असिस्टेंट मैनेजर (स्केल-I), कुल पद : 33

कार्यक्षेत्र/ विषय के आधार पर रिक्तियों और योग्यता का विवरण

-लीगल, पद : 03

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एलएलबी की डिग्री प्राप्त हो।

-एग्रीकल्चरल/ हॉर्टिकल्चर साइंस, पद : 04

योग्यता : एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर में बीएससी डिग्री हो।

-हिंदी, पद : 01

योग्यता : हिंदी में पीजी डिग्री हो। स्नातक स्तर पर इंग्लिश विषय को पढ़ा हो। या इंग्लिश में पीजी डिग्री हो और स्नातक स्तर पर हिंदी को एक विषय के तौर पर पढ़ा हो।

-सिविल इंजीनियरिंग, पद : 01

-मरीन इंजीनियरिंग, पद : 01

-एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, पद : 02

योग्यता (उपर्युक्त तीन विषय) : संबंधित विषय में बीई या बीटेक डिग्री हो।

-चार्टर्ड अकाउंटेंट, पद : 02

योग्यता : सीए/ सीडब्ल्यूए की अंतिम परीक्षा में पास हो।

-इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, पद : 02

योग्यता : बीई/ बीटेक हो। या एमसीए हो।

-मेडिकल, पद : 03

योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त हो।

-एक्चुएरिअल, पद : 02

योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो। साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुएरीज ऑफ इंडिया के सात पेपर में पास हो।

-कंपनी सेक्रेटरी, पद : 01

योग्यता : सीएस हो या सीएस की इंटर परीक्षा में पास हो।

-एग्जिक्यूटिव पीए, पद : 01

-जनरल, पद : 10

योग्यता (उपर्युक्त दो कार्यक्षेत्र) : किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त हो।

सूचना
-पद के जरूरी शैक्षणिक योग्यता (बैचलर या मास्टर डिग्री) 60 फीसदी अंकों के साथ प्राप्त होनी चाहिए। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह अंक सीमा 55% तय की गई है।
-जिन पदों के लिए सीए, सीडब्ल्यूए, सीएस या सीएस (इंटर) को शैक्षणिक योग्यता माना गया है, उनके लिए न्यूनतम अंक सीमा का नियम लागू नहीं होगा।

आयु सीमा (27 मार्च 2017 को)

-न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।

-अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच साल, ओबीसी आवेदकों को तीन साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट प्राप्त होगी।

वेतनमान : 32,795 से 62,315 रुपये।

चयन प्रक्रिया

-योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

-ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

ऑनलाइन परीक्षा केंद्र : नई दिल्ली-एनसीआर, मुंबई/ नवी मुंबई/ थाणे, कोलकाता/ ग्रेटर कोलकाता और चेन्नई।

आवेदन शुल्क

-500 रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

-एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया

-वेबसाइट (www.gicofindia.in) के होमपेज पर दिए गए ‘करियर ऑप्शन पर क्लिक करें।

-इसके बाद करियर का वेबपेज खुलेगा। यहां ‘रिक्रूटमेंट ऑफ स्केल-I ऑफिसर : डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड होगा। इसे ध्यान से पढ़ें।

-अब करियर वेबपेज पर वापस आएं। यहां ‘क्लिक हियर फॉर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर रिक्रूटमेंट ऑफ स्केल-I ऑफिसर लिंक पर क्लिक करें।

-इस तरह नया वेबपेज खुलेगा। यहां मौजूद ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

-अब आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानाकारियों को दर्ज करें। फिर ‘सेव एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपको ई-मेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।

-इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और फॉर्म को भरें। फिर फॉर्म में पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करें। फिर ‘सेव एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

-अंत में ‘पेमेंट टैब पर क्लिक करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद ‘सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। जमा होने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

खास तारीखें

-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 27 मार्च 2017

-ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख : अप्रैल/ मई 2017

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें