फोटो गैलरी

Hindi Newsजानें सौंफ के बेहद गुणकारी फायदे, बीमारियां रहेंगी दूर

जानें सौंफ के बेहद गुणकारी फायदे, बीमारियां रहेंगी दूर

सौंफ के औषधीय गुण तो हर कोई जानता है। इसे खाने के कई गुणकारी फायदे है। इसमें कॉपर, आयरन, कैल्सियम, पोटाशियम, ज़िन्क और मैग्नेशियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं। खाने के बाद लोग सौंफ खाना पसंद करते ह

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Feb 2017 07:39 PM

सौंफ के औषधीय गुण तो हर कोई जानता है। इसे खाने के कई गुणकारी फायदे है। इसमें कॉपर, आयरन, कैल्सियम, पोटाशियम, ज़िन्क और मैग्नेशियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं। खाने के बाद लोग सौंफ खाना पसंद करते है। लेकिन क्या आपको पता है सौंफ खाने ओर भी फायदे होते है। तो आइए जानते है सौंफ खाने के ये पांच फायदे:

जानें सौंफ के बेहद गुणकारी फायदे, बीमारियां रहेंगी दूर1 / 6

जानें सौंफ के बेहद गुणकारी फायदे, बीमारियां रहेंगी दूर

1.अगर आपके मसूड़ों में संक्रमण हैं तो सौंफ के कुछ दानों को पानी में डालकर उबाल लें और उस काढ़े से गार्गल करें। इस काढ़े से नियमित रूप से गरारा करने से आफको फायदा मिलेगा।

जानें सौंफ के बेहद गुणकारी फायदे, बीमारियां रहेंगी दूर2 / 6

जानें सौंफ के बेहद गुणकारी फायदे, बीमारियां रहेंगी दूर

2. बदहजमी और कब्ज़ के लिए भी आप सौंफ चबाना शुरू करें। इससे पाचन क्रिया अच्छी रहती है। जिससे कब्ज की समस्या दूर हो जाती है।

जानें सौंफ के बेहद गुणकारी फायदे, बीमारियां रहेंगी दूर3 / 6

जानें सौंफ के बेहद गुणकारी फायदे, बीमारियां रहेंगी दूर

3. मासिक धर्म के दर्द से राहत पाने के लिए इस दौरान आप सौंफ का सेवन करें। इससे आपको कम दर्द कम होगा। या आप गरम पानी में सौंफ के कुछ दाने उबाल लें। इस काढ़े का सेवन करने से दर्द से राहत मिलती है।

जानें सौंफ के बेहद गुणकारी फायदे, बीमारियां रहेंगी दूर4 / 6

जानें सौंफ के बेहद गुणकारी फायदे, बीमारियां रहेंगी दूर

4. कहा जाता है कि इसके सेवन से कैंसर की संभावना भी कम हो जाती है। सौंफ में आयरन, कॉपर और हिस्टिडाइन तीनों पाया जाता हैं, जिससे शरीर में रेड ब्लड सेल्स की मात्रा बढ़ती है। रोजाना सौंफ खाना गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष रूप से लाभदायक होता है। 

जानें सौंफ के बेहद गुणकारी फायदे, बीमारियां रहेंगी दूर5 / 6

जानें सौंफ के बेहद गुणकारी फायदे, बीमारियां रहेंगी दूर

5. सौंफ के एन्टी-बैक्टिरीअल और एन्टी-ऑक्सिडेंट गुणों के कारण यह मुंहासों को आने से रोकता है। इसके साथ ही स्किन टोन्ड, हेल्दी और रिंकल-फ्री भी होता है। यह बढ़ते उम्र के लक्षणों को भी कम करती है। 

पढ़े: 10 TIPS : चुटकियों में ऐसे दूर करें दांत का पीलापन

पढ़े : एक क्लिक में पढ़ें दांतों की सुरक्षा से जुड़े 12 घरेलू उपाय

जानें सौंफ के बेहद गुणकारी फायदे, बीमारियां रहेंगी दूर6 / 6

जानें सौंफ के बेहद गुणकारी फायदे, बीमारियां रहेंगी दूर