फोटो गैलरी

Hindi Newsस्वामी विवेकानंद की ये 8 बातें बदल सकती हैं आपका जीवन

स्वामी विवेकानंद की ये 8 बातें बदल सकती हैं आपका जीवन

एक अच्छी सोच और एक सकारात्मक संकल्प से आपकी जिंदगी बदल सकती है। ये बात स्वामी विवेकानंद ने कही थी और आज के समय में ये बात बिल्कुल उपयोगी है। हम जिस दौर से गुजर रहे हैं, जिस भागम भाग के बीच हमारा...

स्वामी विवेकानंद की ये 8 बातें बदल सकती हैं आपका जीवन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 17 Sep 2016 07:10 AM
ऐप पर पढ़ें

एक अच्छी सोच और एक सकारात्मक संकल्प से आपकी जिंदगी बदल सकती है। ये बात स्वामी विवेकानंद ने कही थी और आज के समय में ये बात बिल्कुल उपयोगी है। हम जिस दौर से गुजर रहे हैं, जिस भागम भाग के बीच हमारा पूरा दिन गुजरता है, हमें, हर वक्त पॉजिटिव रहना होता है। एक अच्छी सोच के साथ दिन की शुरुआत करनी होती है।

विवेकानंद के जीवन की ऐसी कितनी कहानियां और बातें हैं जो हमारे लिए प्रेरणा का सबब है। खासकर युवाओं के लिए उनकी बातें बहुत ही कारगर हैं। अगर हम जीवन में आगे बढ़ना है और सफल होना है तो हमें कुछ आदर्श बनाने होंगे।

वो कहते हैं ना, जैसा सोचोगे तुम, वैसा बन जाओगे

-हम जैसा सोचते हैं वैसा बन जाते हैं। हमारी सोच पर ही पूरा जीवन आधारित होता है। 

-आप किसी और के सामने नहीं, बल्कि अपनी अंतरआत्मा के सामने ही जवाबदेह होते हैं।
 
-मृत्यु एक परम सत्य है, साधु हो या असाधु, गरीब हो या पैसेवाले हर किसी को मरना ही है।  

-हमारी नैतिक प्रकृति जितनी उच्च होती है, उतनी ही हमारी प्रवृत्ति ऊंची होती जाती है। 

-कभी मत सोचिए कि आप कुछ नहीं कर सकते, या आत्मा के लिए कुछ भी करना संभव नहीं है। ऐसा सोचना पाप है अधर्म है। 

-ज्ञान हर जगह है, बस मनुष्य उसका इस्तेमाल करता है। 

-मनुष्य को किसी और की सोच के हिसाब से नहीं, बल्कि अपनी सोच के हिसाब से जीवन जीना चाहिए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें