फोटो गैलरी

Hindi Newsमिनिएचर आर्ट में उभरता नाम रॉनी सरकार

मिनिएचर आर्ट में उभरता नाम रॉनी सरकार

पेंटिंग वाली पेंसिल की लीड पर अनेक चर्चित कलाकृतियों को जीवंत रूप दे चुका है शहर का नौजवान रॉनी सरकार। फिलहाल, उसके मिनिएचर (सूक्ष्म कलाकृति) संग्रह में नटराज, शिवलिंग, क्रॉस के साथ जीसस और प्राचीन...

मिनिएचर आर्ट में उभरता नाम रॉनी सरकार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 10 Oct 2015 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पेंटिंग वाली पेंसिल की लीड पर अनेक चर्चित कलाकृतियों को जीवंत रूप दे चुका है शहर का नौजवान रॉनी सरकार।

फिलहाल, उसके मिनिएचर (सूक्ष्म कलाकृति) संग्रह में नटराज, शिवलिंग, क्रॉस के साथ जीसस और प्राचीन मिस्र के चर्चित फराओ (राजा) तूतन खामुन की अनुकृतियां शामिल हैं।

रॉनी का दावा है कि उसके नटराज दुनिया की सबसे छोटी कलाकृतियों में एक हैं। इन नाजुक कलाकृतियों को काफी हिफाजत से रखना पड़ता है, क्योंकि ये मामूली झटके से टूट सकती हैं।

रॉनी टैटू कलाकार भी है। कलर और ब्लैक टैटू बनाने में कुशलता के कारण रॉनी ने इस साल मार्च में पुणे में आयोजित एक प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ कलाकार का खिताब जीता है।

पेंटिंग तो वह बचपन से करता आ रहा है। इसी ने उसे कला के दूसरे क्षेत्रों में भी हाथ आजमाने को प्रेरित किया।

वैसे रॉनी ने इन कलाओं का कहीं से विधिवत प्रशिक्षण नहीं लिया है। सब कुछ स्वत: या इंटरनेट से सीखा है।

रॉनी का परिचय : 21 साल का रॉनी बिष्टूपुर स्थित एसएनटीआई के पास एन रोड में रहता है। इसने स्कूली शिक्षा डीबीएमएस और डीएवी से हासिल की है। 2010 में दसवीं की परीक्षा पास की और दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम में मदुरई विश्वविद्यालय से बीकॉम किया है। उसके पिता का हाल तक कूरियर का व्यवसाय था, जो फिलहाल बंद है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें