फोटो गैलरी

Hindi Newsऑस्ट्रेलिया में जमीन के नीचे पूरा शहर

ऑस्ट्रेलिया में जमीन के नीचे पूरा शहर

ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा शहर है जो जमीन के नीचे बसा है और लोग भी जमीन के नीचे ही रहते हैं। यह शहर एडिलेड शहर से उत्तर में 846 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शहर को कूबर पेडी के नाम से जाना जाता है। यह...

ऑस्ट्रेलिया में जमीन के नीचे पूरा शहर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 30 May 2015 10:39 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा शहर है जो जमीन के नीचे बसा है और लोग भी जमीन के नीचे ही रहते हैं। यह शहर एडिलेड शहर से उत्तर में 846 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

शहर को कूबर पेडी के नाम से जाना जाता है। यह एक रेतीला शहर है, जहां कुछ होटल, एक गोल्फ कोर्स, चर्च आदि मौजूद हैं। वहीं इस शहर को दुनिया की ओपल राजधानी भी माना जाता है क्योंकि यहां कीमती रत्न ओपल की खदानें मौजूद हैं। भूमिगत घर के लिए यह शहर खासा प्रसिद्ध है। यहां का तापमान ज्यादातर 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहता है। कूबर पेडी का नाम प्राचीन कुपा पिती से पड़ा है, जिसका मतलब सफेद लोगों का गड्ढा है।

100 साल पुराना शहर
इन घरों का निर्माण गुफाओं को काटकर किया गया था
इस शहर में भूमिगत चर्च, म्यूजियम, दुकानें, कैसिनो और पब मौजूद
भूमिगत घरों को आम घरों का रूप देने के लिए बनाई गई हैं नकली खिड़कियां
सभी कमरों में वर्टिकल शाफ्ट की मदद से वेंटिलेशन और तापमान पर होता है नियंत्रण

1915 में कूबर पेडी की हुई थी स्थापना
3500 लोगों की आबादी है इस शहर में
60% लोगों का बसेरा है जमीन के अंदर
95% दुनिया का ओपल पाया जाता है कूबर पेडी में

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें