फोटो गैलरी

Hindi NewsMust: खुशियों से भरी सुरक्षित दिवाली के लिए ज़रूर अपनाएं ये 30 Tips

Must: खुशियों से भरी सुरक्षित दिवाली के लिए ज़रूर अपनाएं ये 30 Tips

इस दिवाली को कैसे बनाएं एक सुरक्षित दिवाली... दिवाली खुशियों और रोशनियों का त्योहार है लेकिन हमारी जरा सी असावधानी इसका पूरा मज़ा किरकिरा कर सकती है। ऐसी कई सारी सावधानियां हैं जो आपको दिवाली

लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Oct 2016 02:31 PM

इस दिवाली को कैसे बनाएं एक सुरक्षित दिवाली...

दिवाली खुशियों और रोशनियों का त्योहार है लेकिन हमारी जरा सी असावधानी इसका पूरा मज़ा किरकिरा कर सकती है। ऐसी कई सारी सावधानियां हैं जो आपको दिवाली सेलिब्रेट करने के दौरान ज़रूर अपनानी चाहिए। ये सावधानियां पटाखे जलाने और आतिशबाजी करने से लेकर खाने-पीने का ध्यान रखने तक सभी चीज़ों से जुड़ी हैं। आज Livehindustan.com आपको ऐसे ही 30 Tips देने जा रहा है जिन्हें अपनाकर आप भी एक सुरक्षित और खुशियों से भरी दिवाली सेलिब्रेट कर सकते हैं:

 

सबसे पहले जानिए कि क्या किया जाना चाहिए:

1. अगर आप आतिशबाजी के शौक़ीन हैं तो आपको इस बात का ज़रूर ख़याल रखना चाहिए कि पटाखे हमेशा अधिकृत और लाइसेंस्ड दुकानों से ही खरीदें। ऐसे ही खरीदे गए पटाखों से आपको नुकसान पहुंच सकता है। 
2. पटाखे हमेशा एक बंद डब्बे में रखें। खासकर जब आप दिवाली की रात उन्हें जला रहे हों।
3. पटाखों को हमेशा आग से दूर ही रखें। कोशिश करें कि जलने के बाद बचे हुए पटाखों के अवशेषों से भी बिना जले पटाखों को दूर रखा जाए।
4. पटाखे जलाने से पहले हमेशा उसके पैकेट पर लिखे इंस्ट्रक्शन को ज़रूर पढ़ें। उसके मुताबिक ही पटाखे जलाने की कोशिश करें। 
5. पटाखे हमेशा खुली जगह पर ही जलाएं। इसके लिए पार्क या प्लेग्राउंड का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन पटाखे जलाने के बाद जगह को साफ़ ज़रूर कर दें।

दिवाली: मां लक्ष्मी की कृपा चाहिए तो ये 6 चीज़ सबसे पहले घर से बाहर करें

6. पटाखे जलाते हुए हमेशा उनसे दूर खड़े हों और फुल स्लीव्स वाले कपडें ही पहनें। 
7. पटाखे जलाने के बाद उसकी बचे हुए अवशेषों पर पानी ज़रूर डालें। कई बार उनमें आअग बची रह जाती है इससे कोई और या आप खुद ही अपना पैर जला सकते हैं। 
8. पटाखे जलाने के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहें और साथ में एक बाल्टी पानी और कंबल ज़रूर रखें। 
9. पटाखे जलाने के दौरान रेशमी कपड़ें न पहनें बल्कि मोटे सूती कपड़ों तरजीह दें।
10. दिवाली पर रॉकेट जैसे पटाखे सबसे ज्यादा सावधानी से जलाएं। ये सुनिश्चित कर लें कि जिस भी बोतल या अन्य किसी चीज़ के जरिये आप उसे जला रहे हैं वो सीधी हो। दिवाली के दिन सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं ऐसे ही पटाखों से देखने को मिलती हैं। 

संभल के! दिवाली के मौके पर ये 7 चीज़ें कभी किसी को गिफ्ट न करें

11. पैरों में जूते पहने और नंगे पर कभी भी पटाखे न जलाएं। 
12. अगर आप ग्रुप में पटाखे जला रहे हैं तो एक वक़्त पर सिर्फ एक ही आदमी पटाखा जलाए और बाकी लोग उसे खड़े होकर देखें। जब सब लोग एक साथ पटाखे जलाने की कोशिश करते हैं तो दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती हैं।
13. दिवाली की रात अपनी गाड़ी को गैराज में रखें। गैराज नहीं है तो उसे अच्छे से कवर कर दें।
14. दिवाली की रात खिड़कियां बंद रखने की कोशिश करें, और उनपर बेहद रेशमी पर्दों का इस्तेमाल करने से भी बचें।
15. अपने पेट्स जैसे की कुत्ते या बिल्लियों को पटाखों से दूर रखें। वे अक्सर इस दिन शोर से परेशान हो जाते हैं तो उनके कानों में रूई से बने ईयर बड्स लगा दें।

अगली स्लाइड में जानिए दिवाली पर क्या भूलकर भी न करें..

Must: खुशियों से भरी सुरक्षित दिवाली के लिए ज़रूर अपनाएं ये 30 Tips1 / 2

Must: खुशियों से भरी सुरक्षित दिवाली के लिए ज़रूर अपनाएं ये 30 Tips

जानिए क्या नहीं बिलकुल नहीं किया जाना चाहिए

1. कभी भी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पटाखे न जलाएं। ऐसी जगह जहां जगह कम है जैसे पतली गलियां और जहां से घर बेहद करीब हो वहां पटाखे जलाने से बचें। 
2. बच्चों को कभी भी अकेले पटाखे न जलाने दें। कोशिश करें कि जब भी बच्चे पटाखे जला रहे हों उनके साथ कोई बड़ा ज़रूर मौजूद रहे।
3. पटाखे जेब में कभी न रखें। पटाखे जलाते हुए उनसे दूर रहें और बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें। लगातार पटाखे जलाने से निकले धुंए से नॉर्थ अमेरिका में कई बच्चों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा था। 

दिवाली पर चाहिए मां लक्ष्मी की कृपा तो इन जगहों पर जरूर जलाएं दीपक

4. अगर आपने पटाखा जलाया और वो नहीं जला तो उसे हाथ लगाने या उसके पास जाने की जल्दबाजी न करें। आपकी जिंदगी उस पटाखे से बेहद अहम् है। आप एक नया पटाखा जला लें। 
5. कुछ लोग हाथों में लेकर पटाखें जलाते हैं और इसमें अपनी बहादुरी भी समझते हैं। हम आपको बता दें कि ये एक बेहद बेफकूफी भरी हरकत है और ऐसा करने वाले लोग किसी भी गंभीर दुर्घटना से बस कुछ ही कदम दूर हैं। ऐसे लोग खुद तो रिक्स लेते ही हैं उनके आस-पास मौजूद लोगों के लिए भी खतरा बढ़ा देते हैं। 
6. पटाखे जलाते हुए कभी भी ढीले कपड़े न पहनें। ऐसे कपड़े सबसे जल्दी आग पकड़ते हैं। 

दिवाली: ये हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 5 तरीके
 

7. पटाखे हमेशा मोमबत्ती या अगरबत्ती के जरिये जलाएं। माचिस का इस्तेमाल कभी न करें क्योंकि वो काफी तेजी से आग पकड़ लेती हैं। 
8. रॉकेट जैसे पटाखे कभी भी बालकनी या किसी भी ऐसी जगह न जलाएं जहां आसमान खुला न हो। ऐसी जगहें खतरनाक साबित हो सकती हैं। 
9. माचिस की जली हुई तीली या अगरबत्ती को कभी भी वहां न छोड़ें जहां आपने बिना जलाए पटाखे रखे हुए हैं। 
10. टाखों के साथ कभी भी कोई एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश न करें क्योंकि ये बेहद खतरनाक हो सकता है।

दिवाली से पहले करें ये उपाय कभी नहीं होगी धन की कमी...

11. सड़कों पर भी पटाखे जलाने से बचें क्योंकि इससे सड़क दुर्घटना का खता कई गुना बढ़ जाता है। 
12. पटाखे जलाते हुए कभी भी अपना चेहरा उसके करीब न ले जाएं। 
13. लोगों पर पटाखें जलाकर न फेंके। ये कोई मज़ाक नहीं है इससे गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
14. छोटे बच्चों से हमेशा पटाखे दूर रखें और दिवाली की रात उनका अतिरिक्त ख़याल रखें।
15. पटाखों के जरिए स्ट्रीट डॉग्स को कभी परेशान न करें। 

Must: खुशियों से भरी सुरक्षित दिवाली के लिए ज़रूर अपनाएं ये 30 Tips2 / 2

Must: खुशियों से भरी सुरक्षित दिवाली के लिए ज़रूर अपनाएं ये 30 Tips