फोटो गैलरी

Hindi Newsवोटिंग में पुरुषों पर भारी पड़ीं महिलाएं

वोटिंग में पुरुषों पर भारी पड़ीं महिलाएं

बूथों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी। यह सिलसिला दिन भर चलता रहा। नतीजतन प्रत्येक निकायों में जमकर वोट पड़े। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया। मतदान में...

वोटिंग में पुरुषों पर भारी पड़ीं महिलाएं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 21 May 2017 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

बूथों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी। यह सिलसिला दिन भर चलता रहा। नतीजतन प्रत्येक निकायों में जमकर वोट पड़े। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया। मतदान में महिला वोटरी की हिस्सेदारी 68 फीसदी रही।

कहां कितने मत पड़े: मोतिहारी में 62 प्रतिशत, रक्सौल में 68 प्रतिशत, सुगौली में 68 प्रतिशत, अरेराज में 71 प्रतिशत, चकिया में 80 प्रतिशत।

कहां कितने मतदाता: मोतिहारी में 111270, रक्सौल में 37775, सुगौली में 24450, अरेराज में 17982

चकिया में 15753 मतदाता हैं।

कहां कितने उम्मीदवार थे : मोतिहारी में 256, रक्सौल में 112, सुगौली में 95

अरेराज में 89, चकिया में 55, उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

कहां कितने वार्डों में चुनाव हुए: मोतिहारी- 38, रक्सौल- 25, सुगौली- 20, अरेराज- 14, चकिया- 12 वार्ड हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें