फोटो गैलरी

Hindi Newsअनियमितता को ले सड़क निर्माण बाधित

अनियमितता को ले सड़क निर्माण बाधित

एसएच 74 से वाया मठिया होते हुए नवादा ढाला तक एसएनपी कम्पनी द्वारा बनाई जा रही पक्की सड़क में संवेदक द्वारा मानक के अनुसार काम नहीं किये जाने को लेकर पंसस रिंकू देवी ,समाजसेवी संत कुमार सहित कई...

अनियमितता को ले सड़क निर्माण बाधित
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 16 May 2017 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

एसएच 74 से वाया मठिया होते हुए नवादा ढाला तक एसएनपी कम्पनी द्वारा बनाई जा रही पक्की सड़क में संवेदक द्वारा मानक के अनुसार काम नहीं किये जाने को लेकर पंसस रिंकू देवी ,समाजसेवी संत कुमार सहित कई ग्रामीणों ने सोमवार को सडक निर्माण कार्य को घंटों बाधित रखा।

पंसस ने बताया कि संवेदक के द्वारा निर्माण किये जा रहे सड़क का प्राक्कलन सम्बन्धी न तो कहीं बोर्ड ही लगाया गया है और न ही कार्य की गुणवत्ता ही सही है। पुरानी सड़क पर ही आधा इंच कोलतार और गिट्टी बिछाकर रोलिंग किया जा रहा है। पीडब्लूडी के एसडीओ अंजनी कुमार सुमन ने कहा कि सड़क को पुरी तरह तोड़कर चार लेयर देकर निर्मित करना है । यदि संवेदक द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है तो बनाने वाली कम्पनी को भुगतान नहीं मिलेगा । संवेदक आरके शर्मा ने बताया कि पुरानी सड़क को बिना तोड़े ही उसपर कोलतार बिछाकर बना देना है ।

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन : पताही। प्रखंड क्षेत्र के चंपापुर कामेश्वर झा औषधालय परिसर में सोमवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

उद्घाटन पीएमसीएच के वरीय डॉक्टर डीके गिरि ने किया। आयोजन औषधालय के संस्थापक डॉक्टर निर्मल कुमार झा उर्फ पप्पू झा के द्वारा आयोजित किया गया था। इस दौरान शिविर में सैकड़ों मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया। शिविर में डॉ गोपाल पासवान, डॉ मनोज कुमार, डॉक्टर नरेस यादव, डॉ प्रबुद्ध कुमार झा,डॉ धीरज कुमार, डॉ शंकर बैठा, डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह,डॉ ममता सिह,डॉ रवि शंकर सिह,डॉ पुष्कर कुमार,डॉ संजय पंडित ,डॉ महेस झा,डॉ ललन साहनी,डॉ बिमलेश् कुमार आदि के द्वारा इलाज किया गया। मौके पर चन्देश्वरलाल देव, विधायक प्रतिनिधि चंचल सिह, भाजपा अध्यक्ष अशोक सिंह, लालबाबू राय, शिवचन्द्र राय, रामपदारथ झा, नारद राउत, रामजी दास आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें