फोटो गैलरी

Hindi Newsरामपुर के एटीएम कैश खाली, पब्लिक कैश के लिए परेशान

रामपुर के एटीएम कैश खाली, पब्लिक कैश के लिए परेशान

कैश का संकट एकबार फिर पैदा होने लगा है। नगर के लगभग सभी एटीएम या तो खराब हैं या फिर कैश न होने के कारण ठप होकर रह गए हैं। इसको लेकर आम आदमी समेत कारोबारी भारी दिक्कतों का सामना करने को मजबूर हैं। गत...

रामपुर के एटीएम कैश खाली, पब्लिक कैश के लिए परेशान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 21 May 2017 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

कैश का संकट एकबार फिर पैदा होने लगा है। नगर के लगभग सभी एटीएम या तो खराब हैं या फिर कैश न होने के कारण ठप होकर रह गए हैं। इसको लेकर आम आदमी समेत कारोबारी भारी दिक्कतों का सामना करने को मजबूर हैं। गत एक सप्ताह से एटीएम से कैश नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर आम लोगों के अलावा कारोबारियों को भारी दिक्कत हो रही है। जरुरतमंद लोग एटीएम पर पहुंचते हैं तो किसी न किसी कारण नो कैश का नोटिस ही लगा देखते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम का शटर गिरा हुआ मिला। बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में दो दिन से कैश नहीं है। इसके अलावा एक्सिस और आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में भी कैश नहीं मिला। टाडा इंडिकैश के एटीएम पर भी ताला लटका मिला। कारोबारी मोहम्मद सलीम अंसारी और अनीस अंसारी का कहना है कि सप्ताह में अधिकतर दिन एटीएम शोपीस से अधिक कुछ भी नहीं हैं। कारोबारियों ने एटीएम में कैश उपलब्ध कराए जाने पर जोर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें