फोटो गैलरी

Hindi Newsडा0 प्रेमी कहानी का अंत, कत्ल के आरोप में डा0 सहित दो लोगो को गिरफ्तार

डा0 प्रेमी कहानी का अंत, कत्ल के आरोप में डा0 सहित दो लोगो को गिरफ्तार

ठाकुरद्वारा-स्योहारा रोड पर रिसोर्ट के पास मिले महिला के शव की शिनाख्त हो गई। मृतका डा़ अखलाक की प्रेमिका खैरुलनिशा निकली। उसके देवर तहरीर पर पुलिस ने डा़ अखलाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर...

डा0 प्रेमी कहानी का अंत, कत्ल के आरोप में डा0 सहित दो लोगो को गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ठाकुरद्वारा-स्योहारा रोड पर रिसोर्ट के पास मिले महिला के शव की शिनाख्त हो गई। मृतका डा़ अखलाक की प्रेमिका खैरुलनिशा निकली। उसके देवर तहरीर पर पुलिस ने डा़ अखलाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक और शख्स को पकड़ा है।स्योहारा रोड पर रिसोर्ट के पास जंगल में शुक्रवार की रात एक महिला का शव मिला था। उसके सिर को बेदर्दी से कुचला गया था। पुलिस ने लावारिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में नई बस्ती वार्ड-21 निवासी अकरम ने मृतका की शिनाख्त भाभी खैरुलनिशा के रूप में की थी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी खैरुलनिशा अपनी बेटी से रतुपुरा मोड़ पर डॉ. अखलाक से मिलने की बात कहकर घर से निकली थीं। इसके बाद वह घर नहीं पहुंची। उसने खैरुलनिशा के कत्ल का आरोप मोहल्ला ताली निवासी डा़ अखलाक व बिजनौर के चांदपुर निवासी उसके साले पर लगाया। उसने आरोप लगाया कि डा़ अखलाक ने खैरुलनिशा के पति को भी जहरीला पदार्थ देकर मार डाला था। बाद में खैरुलनिशा से अपनी बेटी की शादी के बाद निकाह का वादा किया था। उसकी बेटी की शादी के बाद खैरुल्लनिशा ने निकाह के लिए दबाव बनाया तो डा़ अखलाक ने उसको रामनगर खागूवाला से पहले रिसोर्ट के पास जंगल में ले जाकर कत्ल कर दिया। उसने डा़ अखलाक पर खैरुलनिशा के 70 हजार रुपये, जेवर व प्लाट भी कब्जाने का आरोप लगाया। इसके बाद मृतका के परिजनों ने कोतवाली पुलिस से गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा भी किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर डा़ अखलाक को गिरफतार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद डा़ अखलाक की निशानदेही पर रामनगर खागूवाला निवासी ज्ञानचंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने महिला की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।प्रेम कहानी का खौफनाक अंजामठाकुरद्वारा। डा़ अखलाक और खैरुलनिशा का प्रेम प्रसंग सुर्खियों में रहा है। चाहे वह खैरुलनिशा के पति की मौत का मामला हो या दो माह पूर्व खैरुलनिशा के घर पर डा़ अखलाक की पिटाई का प्रकरण। इसमें डा़ अखलाक को काफी चोटें आई थीं। खैरुलनिशा के परिवार के विरोध के चलते दोनों का मामला कई बार कोतवाली तक पहुंचा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें