फोटो गैलरी

Hindi Newsमुरादाबाद के जिला अस्पताल में खामियां देख मंत्री को आया गुस्सा

मुरादाबाद के जिला अस्पताल में खामियां देख मंत्री को आया गुस्सा

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की तर्ज पर भाजपा सरकार के मंत्री भी एक्टिव मोड में आ गए हैं। मुरादाबाद जिला अस्पताल में पंचायत राज मंत्री व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार भूपेंद्र सिंह ने छापामारा तो खामियां...

मुरादाबाद के जिला अस्पताल में खामियां देख मंत्री को आया गुस्सा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Mar 2017 01:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की तर्ज पर भाजपा सरकार के मंत्री भी एक्टिव मोड में आ गए हैं। मुरादाबाद जिला अस्पताल में पंचायत राज मंत्री व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार भूपेंद्र सिंह ने छापामारा तो खामियां देख कर वह भी दंग रह गए। जिला अस्पताल में उन्हे तमाम खामियां देखने को मिलीं तो वह भड़क गए। अस्पताल में दस दिन से चादर नहीं बदले जा रहे थे। महिलाओं से डिलिवरी के नाम पर पंद्रह सौ रुपए वसूली की जा रही थी। इसके साथ ही मंत्री ने सिविल लाइन थाने का भी निरीक्षण किया। मरीजों ने अपनी व्यथा सुनाई तो मंत्री को गुस्सा आ गया। उन्होंने मौजूद डाक्टरों से कहा कि सरकार बदल गई लेकिन आपकी सोच क्यों नहीं बदली। सुधर जाइए काम काज का तरीका नहीं बदला तो बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने सीएमओ से स्पष्टीकरण तलब किया है। एक तरफ स्वच्छता अभियान चल रहा है तो दूसरी ओर अस्पताल में गंदगी का अंबार मिला। गंदगी पर भी उन्होंने डाक्टरों की क्लास लगाई। इसके बाद उन्होंने सिविल लाइन थाने का निरीक्षण किया। थाने में मंत्री के आने की भनक लग चुकी थी तो वहां व्यवस्थाएं आपेक्षाकृत बेहतर मिलीं। इसके बाद भी मंत्री ने कुछ खामियां ढूंढ लीं। कुछ फरियादियों ने सुनवाई नहीं होने की सूचना दी तो पुलिस अफसरों को चेताया कि पीड़ितों की फरियाद जरूर सुनें उन्हें न्याय मिलना चाहिए। मंत्री इसके बाद अपने पैतृक गांव कांठ तहसील के महेंद्री के लिए रवाना हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें