फोटो गैलरी

Hindi Newsनोटबंदी के छह महीने बीते, एटीएम पर नोट नहीं

नोटबंदी के छह महीने बीते, एटीएम पर नोट नहीं

एसबीआई मुख्य शाखा पर एक छोड़कर पांच एटीएम मशीनें। दोपहर के डेढ़ बजे। तपती धूप में कैश निकासी के लिए एटीएम पर पहुंचे लोगों को एसी की ठंडी हवा ने सुकून का एहसास कराया, लेकिन यह पल भर में ही गायब हो गया।...

नोटबंदी के छह महीने बीते, एटीएम पर नोट नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 09 May 2017 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

एसबीआई मुख्य शाखा पर एक छोड़कर पांच एटीएम मशीनें। दोपहर के डेढ़ बजे। तपती धूप में कैश निकासी के लिए एटीएम पर पहुंचे लोगों को एसी की ठंडी हवा ने सुकून का एहसास कराया, लेकिन यह पल भर में ही गायब हो गया। क्योंकि, एटीएम में कैश नहीं था। पास ही लगी डिपॉजिट मशीन में कैश जमा तो हो रहा था, लेकिन निकासी नहीं हो रही थी। पीएसी स्थित एसबीआई की दोनों एटीएम मशीनों का शटर ही बंद था। सोमवार को नोटबंदी को छह महीने पूरे हो गए। आधा साल गुजर जाने के बाद भी कैश की समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हुई बल्कि शहर के लोग इसे बढ़ती हुई ही महसूस कर रहे हैं। आशियाना में रहने वाले केजीके डिग्री कॉलेज के शिक्षक डॉ.गिरीश पांडेय ने कहा कि तमाम एटीएम बंद पड़े हैं। किसी एटीएम में कैश मिलने की गारंटी नहीं है। लाइनपार में रहने वाले पब्लिक स्कूल के शिक्षक जितेंद्र प्रकाश ने कहा कि एटीएम में कैश मिलेगा या नहीं इसका कोई भरोसा नहीं रह गया है इसलिए ब्रांच में जाकर ही विदड्रॉल कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें