फोटो गैलरी

Hindi Newsअमरोहा में कार सही करा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत

अमरोहा में कार सही करा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े होकर कार ठीक करा रहे युवक को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पैदल जा रही वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक...

अमरोहा में कार सही करा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े होकर कार ठीक करा रहे युवक को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पैदल जा रही वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया। साथ वृद्धा को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

सोमवार दोपहर गजरौला चांदपुर रोड स्थित गणेश आश्रम के सामने से बिजनौर जनपद के गांव अहरौला से गन्ना लदा ट्रक वेव शुगर मिल जा रहा था। तेज रफ्तार लहराते हुए चल रहे ट्रक ने पहले बिजली पोल में टक्कर मारी। इसके बाद गणेश आश्रम के नजदीक पैदल जा रही गांव लाडनपुर निवासी क्रांति देवी पत्नी हरकिशन को कुचलते हुए वृद्धा सड़क किनारे कार ठीक करा रहे फंदेड़ी निवासी 26 वर्षीय मुंतजिर पुत्र मो. साबिर अली को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वृद्धा को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हादसे के बाद भागने का प्रयास करते हुए भीड़ ने महादेव चुंगी पर ट्रक को रोक लिया। चालक व परिचालक को नीचे उतारकर जमकर धुनाई लगाई। चालक नशे में धुत था। भीड़ ने चालक की जमकर धुनाई लगाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। चालक संजय पुत्र मूलचंद्र शर्मा निवासी लोहड्डा व परिचालक सतवीर पुत्र रामकुमार निवासी मानपुर जिला बिजनौर को हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया।

शव का पंचनामा भरने पर भड़के परिजन:

हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों ने जैसे ही सील शव देखा तो बिफर पड़े। आने से पहले शव का पंचनामा भरकर सील करने पर एतरात करते हुए हंगामा किया। पुलिस कर्मियों ने नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने बमुश्किल परिजनों को शांत करते हुए शव के साथ पोस्टमार्टम हाउस तक भेजा। तब कहीं जाकर स्थिति सामान्य हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें