फोटो गैलरी

Hindi Newsरामपुर मे आजम खान समर्थक व विरोधी आए आमने-सामने

रामपुर मे आजम खान समर्थक व विरोधी आए आमने-सामने

मौसम की तपिश के साथ सोमवार को जनपद का सियासी पारा भी जब चढ़ गया जब पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां और उनके विरोधी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सलाम के समर्थक आमने-सामने आए। आजम खान समर्थकों ने...

रामपुर मे आजम खान समर्थक व विरोधी आए आमने-सामने
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 15 May 2017 01:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम की तपिश के साथ सोमवार को जनपद का सियासी पारा भी जब चढ़ गया जब पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां और उनके विरोधी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सलाम के समर्थक आमने-सामने आए। आजम खान समर्थकों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, जबकि सलाम अपने समर्थकों के साथ अंबेडकर पार्क में आजम खान के खिलाफ धरने पर बैठे। पूर्व मंत्री आजम खां के समर्थक सोमवार को सड़क पर उतरे। उनका कहना है कि आजम खां के खिलाफ साजिशें की जा रही हैं। झूठी शिकायतें कर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि आजम खां ने कोई काम गैरकानूनी नहीं किया है, जो जांच में साबित हो रहा है। भाजपा सरकार में आजम खां की यूनिवर्सिटी और स्कूलों को निशाना बनाया जा रहा है। इसके विरोध में कार्यकर्ता स्टार चौराहे पर एकत्र होकर जुलूस निकाला और कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यलय पर प्रदर्शन किया।उधर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल सलाम आजम खां के खिलाफ अंबेडकर पार्क में अपने समर्थकों के साथ धरना देकर बैठे। बाद में जुलूस लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। अब्दुल सलाम का कहना है कि आजम खां ने सपा सरकार में लोगों के साथ नाइंसाफी की है। किसानों की जमीनों का जबरन बैनामा कराया गया है। सरकारी जमीनों पर कब्जा किया गया है, जिस पर जांच और कार्रवाई की मांग की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें