फोटो गैलरी

Hindi Newsजाम से जूझते ट्रैफिक को राहत देने की तैयारी, संभल फाटक से फव्वारा तक बनेगा पुल

जाम से जूझते ट्रैफिक को राहत देने की तैयारी, संभल फाटक से फव्वारा तक बनेगा पुल

जाम से जूझते मुरादाबाद शहर को निजात दिलाने के लिए शहर विधायक रितेश गुप्ता की पहल पर सेतु निगम ने होमवर्क तेज कर दिया है। हिन्दुस्तान ने जाम के मुद्दे को कई बार प्रमुखता से उठाया और स्टेशन रोड पर एक...

जाम से जूझते ट्रैफिक को राहत देने की तैयारी, संभल फाटक से फव्वारा तक बनेगा पुल
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Apr 2017 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जाम से जूझते मुरादाबाद शहर को निजात दिलाने के लिए शहर विधायक रितेश गुप्ता की पहल पर सेतु निगम ने होमवर्क तेज कर दिया है। हिन्दुस्तान ने जाम के मुद्दे को कई बार प्रमुखता से उठाया और स्टेशन रोड पर एक फ्लाईओवर की जरूरत को भी सामने रखा था। इस पर अमल शुरू हो गयी है। नगर विधायक के गांधी नगर स्थिति कार्यालय में सेतु निगम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीके गुप्ता ने फ्लाई ओवर का नक्शा सामने रखा। तकरीबन 2.2 किमी लंबे इस फ्लाईओवर से सारे वाहन ऊपर से निकल जाएंगे और संभल फ्लाईओवर से आगे बढ़ जाएंगे। इससे स्टेशन रोड पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। सबसे ज्यादा स्टेशन रोड पर जाम लगता है। एक दिन पहले ही यहां एक रोडवेज बस ने बाइक सवार को कुचल दिया था। नगर विधायक रितेश गुप्ता ने सेतु निगम के अफसरों से कहा है कि वह अपना होमवर्क जल्द से जल्द कर लें। शासन स्तर से इस फ्लाई ओवर की मंजूरी जल्द दिलवा देंगे। जनता को जल्द जाम से निजात दिलाने के लिए उन्होंने इस फ्लाईओवर की आवश्यकता को सेतु निगम के अफसरों के सामने रखा। सेतु निगम के साथ विचार विमर्श के दौरान भाजपा के महानगर महामंत्री गिरीश वर्मा ने भी जाम के प्वाइंट पर बात की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें