फोटो गैलरी

Hindi Newsकबाड़ के पीछे छिपाए प्रतिबंधित पशु पुलिस ने पकड़े

कबाड़ के पीछे छिपाए प्रतिबंधित पशु पुलिस ने पकड़े

पशु तस्कर भी पुलिस की नजरों से बचने के लिए नित नए प्रयोग करते रहते हैं। कभी भूसा, तो कभी किसी लक्जरी गाड़ी की सीट हटाकर पशु लादकर सप्लाई किए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को देखने को मिला, जब...

कबाड़ के पीछे छिपाए प्रतिबंधित पशु पुलिस ने पकड़े
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 09 Dec 2016 11:40 AM
ऐप पर पढ़ें

पशु तस्कर भी पुलिस की नजरों से बचने के लिए नित नए प्रयोग करते रहते हैं। कभी भूसा, तो कभी किसी लक्जरी गाड़ी की सीट हटाकर पशु लादकर सप्लाई किए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को देखने को मिला, जब पुलिस ने कबाड़ के पीछे छिपाकर ले जाए जा रहे चार पशुओं को पकड़ लिया। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ मुकदमे की तैयारी चल रही थी।

मामला हाईवे पर टोल प्लाजा के नजदीक का है। मुखबिर की सूचना पर रजबपुर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दिल्ली दिशा की ओर से आ रही एक डीसीएम को रोककर तलाशी ली, तो उसमें कबाड़ भरा मिला। पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल की, तो कबाड़ के बोरों के पीछे चार प्रतिबंधित पशु लदे मिले। पुलिस ने डीसीएम सवार एक आरोपी को पकड़ लिया और थाने ले आई। जिससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें