फोटो गैलरी

Hindi Newsबिलारी पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल

बिलारी पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल

बिलारी पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की। लावारिस हाल में घूम रही युवती को न सिर्फ दरिंदों से बचाया बल्कि परिवार वालों से भी मिलाया। बेटी को सकुशल पाकर परिवार वाले भी पुलिस की तारीफ करते थक नहीं रहे...

बिलारी पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 07 Jan 2017 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बिलारी पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की। लावारिस हाल में घूम रही युवती को न सिर्फ दरिंदों से बचाया बल्कि परिवार वालों से भी मिलाया। बेटी को सकुशल पाकर परिवार वाले भी पुलिस की तारीफ करते थक नहीं रहे थे। युवती मूलरूप से पटना बिहार की रहने वाली है। पिता रूद्रपुर में आरपीएफ में तैनात हैं। युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इसी के चलते वह ट्रेन के जरिए बिलारी पहुंच गई। इसके बाद वह घूमते हुए सनाई गांव पहुंच गई। जहां उसे लोगों ने घूमते हुए देखा। गांव वालों ने सूचना पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस युवती को लेकर रेलवे स्टेशन पहुंची। जीआरपी व आरपीएफ से भी युवती के बारे में जानकारी की। युवती से भी पूछताछ की। शुरुआत में उसने खुद को देवरिया निवासी वंदना बताया। पुलिस ने देवरिया पुलिस से संपर्क किया। बताए गए पते पर जानकारी कराई तो युवती की बात गलत निकली। इसके बाद भी पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी। पुलिस कर्मी लगातार युवती से बातचीत करते रहे। इसी बीच युवती ने रुद्रपुर आरपीएफ के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस टीम ने रुद्रपुर की आरपीएफ से बात की। सोशल मीडिया के जरिए फोटो भी भेजा। फोटो देखते ही पिता ने अपनी बेटी को पहचान लिया। पुलिस उसे रूद्रपुर लेकर रवाना हो गई। देर शाम पुलिस ने युवती को उसके परिवार से मिलवा दिया। युवती के परिवार वाले बिलारी पुलिस के कार्य की सराहना करते नजर आए। कहा कि बिलारी की पुलिस से अन्य पुलिस वालों को सीख लेना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें