फोटो गैलरी

Hindi Newsअब नए सिरे से होगी राशन कार्डों की जांच

अब नए सिरे से होगी राशन कार्डों की जांच

अब नए सिरे से राशन कार्डों का सत्यापन करने के बाद नए राशन कार्डों का वितरण होगा। पात्र गृहस्थी में तमाम अपात्रों को राशन कार्ड जारी होने की आशंका से यह कवायद फिर से शुरू हो गई है। इसमें पात्रों को...

अब नए सिरे से होगी राशन कार्डों की जांच
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Apr 2017 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

अब नए सिरे से राशन कार्डों का सत्यापन करने के बाद नए राशन कार्डों का वितरण होगा। पात्र गृहस्थी में तमाम अपात्रों को राशन कार्ड जारी होने की आशंका से यह कवायद फिर से शुरू हो गई है। इसमें पात्रों को राशन कार्ड देने का काम होगा। पुराने राशन कार्डों पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फोटो लगे हैं उनको भी हटाया जाएगा। नए राशन कार्ड जारी होंगे। मुरादाबाद में पात्र गृहस्थी के ढाई लाख से ज्यादा राशन कार्ड बंट चुके हैं। दो लाख राशन कार्ड वितरण के लिए दुकानदारों को दे दिए गए हैं। इन सभी राशन कार्डों पर पहले पेज पर पिछली सरकार में मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव के फोटो लगे हैं। ऐसे में दोबारा से सत्यापन करके एक एक पात्र को चिन्हत किया जाएगा। अगर अपात्रों को राशन कार्ड जारी हो गए हैं तो उनको हटा दिया जाएगा। तमाम पात्र अभी भी आपूर्ति विभाग के चक्कर काट रहे हैं। डीएसओ संजीव कुमार ने बताया कि अपात्रों को राशन कार्ड नहीं दिए जाएंगे। पात्र गृहस्थी का लाभ वाकई में जिनको मिलना चाहिए उन्हीं को मिलेगा। सभी राशन कार्ड धारकों का सत्यापन का काम शुरू कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें