फोटो गैलरी

Hindi Newsगरीब आवासों का नए सिरे से होने वाला आवंटन फिलहाल टला

गरीब आवासों का नए सिरे से होने वाला आवंटन फिलहाल टला

कांशीराम शहरी गरीब आवासों का नए सिरे से होने वाला आवंटन फिलहाल रोक दिया गया है। जिनके आवास निरस्त करके 271 आवासों को नए सिरे से एलाट करने का ऐलान किया गया था उसे नए जिलाधिकारी ने टाल दिया है। इन...

गरीब आवासों का नए सिरे से होने वाला आवंटन फिलहाल टला
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 01 May 2017 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कांशीराम शहरी गरीब आवासों का नए सिरे से होने वाला आवंटन फिलहाल रोक दिया गया है। जिनके आवास निरस्त करके 271 आवासों को नए सिरे से एलाट करने का ऐलान किया गया था उसे नए जिलाधिकारी ने टाल दिया है। इन मकानों में रहने वाले तमाम गरीब डीएम से मिले तो उन्होंने यह ऐलान किया। आवंटियों ने बिजली काटने की बात कही तो उन सभी के कनेक्शन जोड़ने को कहा है जिनके रेगुलर बिल जमा हो रहे हैं। पूर्व में कांशीराम शहरी गरीब आवासों की जांच करवाई गई थी और वहां किराएदार रहते मिले थे। इस पर तत्कालीन जिलाधिकारी ने 271 आवासों का आवंटन निरस्त करके वहां रहने वालों को बेदखल करने के लिए कहा था। ऐसे भवनों की बिजली काट दी गई थी और यहां रहने वालों को बेदखल करने की तैयारी थी। नए आवंटन के लिए आवेदन भी मांग लिए थे और उन आवेदनों का सत्यापन भी करवाने लगे थे। सोमवार को नवागंतुक जिलाधिकारी आरके सिंह से तमाम लोग मिलने पहुंचे जिनको बेदखल करने की तैयारी थी। इसमें कुछ दिव्यांग भी शामिल थे। इन लोगों ने अपनी समस्या रखी तो जिलाधिकारी ने बिजली जोड़ने को कहा और साथ ही होने वाले आवंटन को फिलहाल टाल दिया। फिलहाल जिनके आवंटन निरस्त हुए थे उनको राहत मिल गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें