फोटो गैलरी

Hindi Newsचन्दौसी में जिला मुख्यालय और बहजोई को तहसील का दर्जा दिए जाने की उठी मांग

चन्दौसी में जिला मुख्यालय और बहजोई को तहसील का दर्जा दिए जाने की उठी मांग

अखिल भारतीय वैश्य फैडरेशन के पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री गुलाब देवी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें चन्दौसी में जिला मुख्यालय और बहजोई को नई तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग की गई है। शनिवार सुबह फैडरेशन के...

चन्दौसी में जिला मुख्यालय और बहजोई को तहसील का दर्जा दिए जाने की उठी मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 13 May 2017 12:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय वैश्य फैडरेशन के पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री गुलाब देवी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें चन्दौसी में जिला मुख्यालय और बहजोई को नई तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग की गई है। शनिवार सुबह फैडरेशन के पदाधिकारी सुभाष रोड स्थित राज्यमंत्री गुलाब देवी के आवास पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ को संबोधित ज्ञापन राज्यमंत्री गुलाब देवी को सौंपा, जिसमें बहजोई को नई तहसील का दर्जा दिए जाने और चन्दौसी में ही जिला मुख्यालय का नर्मिाण कराए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने प्रभारी राज्यमंत्री बलदेव सिंह औखल के उस बयान का विरोध किया, जिसमें उन्होंने पवांसा में ही जिला मुख्यालय बनाए जाने की बात कही है। हालांकि राज्यमंत्री गुलाब देवी ने ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी भावनाओं का पूरा सम्मान रखा जाएगा। पवांसा में किसी भी हालत में जिला मुख्यालय नहीं बनेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में निखिल शर्मा, सुमंत गुप्ता, निशांत वार्ष्णेय, गौरव गंगवार, हर्षित कुमार, उमेश सक्सेना, अंकित जैन, सागर गुप्ता आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें