फोटो गैलरी

Hindi Newsहर हर महादेव की गूंज के बीच शिव का जलाभिषेक

हर हर महादेव की गूंज के बीच शिव का जलाभिषेक

शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर महानगर में शिव के जलाभिषेक को तड़के से ही श्रद्धालुओं ने शिवालयों का रुख कर लिया। प्रमुख मंदिरों पर सुबह से भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए लाइनों में खड़े नजर आए। इधर...

हर हर महादेव की गूंज के बीच शिव का जलाभिषेक
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Feb 2017 03:27 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर महानगर में शिव के जलाभिषेक को तड़के से ही श्रद्धालुओं ने शिवालयों का रुख कर लिया। प्रमुख मंदिरों पर सुबह से भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए लाइनों में खड़े नजर आए। इधर अमरोहा में वासुदेव तीर्थ स्थल पर तड़के ब्रह्म मुहूर्त में जलाभिषेक शुरू हुआ तो देखते ही देखते श्रद्धालुओं की कतारें भी लंबी होती चली गईं। दिन निकलने तक हजारों की तादात में श्रद्धालु मंदिर परिसर में दाखिल हो गए। हर हर महादेव, जय जय शिव शंकर, बम बम भोले सरीखे जयकारों के बीच जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ तो दोपहर तक श्रद्धालुओं का सिलसिला जारी रहा। इसके बाद कांवड़ियों ने नाचते गाते हर हर महादेव के उदघोष के बीच हरिद्वार से लाए जल से शिव का जलाभिषेक किया। मनोकामनाएं मांगी।

उधर नौगावां सादात के गजस्थल गांव स्थित प्राचीन शिव कालिका मंदिर में भारी तादात में श्रद्धालुओं ने शिव का जलाभिषेक करके मनोकामनाएं मांगी। मेले में बच्चों के साथ बड़ों ने भी भरपूर लुत्फ उठाया, जमकर खरीदारी की। मंदिरों पर सुरक्षा के भी कडे़ बंदोबस्त रहे। जिले भर के प्रमुख मंदिरों पर पुलिस ने सीसीटीवी से शरारती तत्वों पर नजर रखी तो जलाभिषेक दौरान उच्चकों पर नजर रखने के लिए भारी तादात में पुलिस बल तैनात रहा। उधर रामपुर में

शुक्रवार को कावंड़ियों के समूह हरिद्वार और ब्रजघाट से पैदल कांवड़ लेकर पातालेश्वर, भमरौवा मंदिर, पातालेश्वर पंजाबनगर मंदिरों समेत तमाम शिव मंदिरों पर पहुंचते रहे। फिजा में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे भोले के भजनों पर कांवड़िए खूब थिरके। इस मौके पर भमरौवा मंदिर, पंजाब नगर मंदिर पर काफी भारी मेला लगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें