फोटो गैलरी

Hindi Newsशादी समारोह में फिजूलखर्ची रोकने का आह्वान

शादी समारोह में फिजूलखर्ची रोकने का आह्वान

नगर के मोहल्ला शांतिपुरम में अखिल भारतीय जाट महासभा की बैठक का आयोजन हुआ। इसमें कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।शनिवार को तहसील अध्यक्ष चौधरी भूरे सिंह के आवास पर हुई बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ के सुकमा...

शादी समारोह में फिजूलखर्ची रोकने का आह्वान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के मोहल्ला शांतिपुरम में अखिल भारतीय जाट महासभा की बैठक का आयोजन हुआ। इसमें कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।

शनिवार को तहसील अध्यक्ष चौधरी भूरे सिंह के आवास पर हुई बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में मारे गए जवानों को शोक श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि संगठन की एकता कायम रखनी चाहिए। शादी समारोह में फिजूल खर्ची पर रोक लगाने का आह्वान किया गया। इसके अलावा कानपुर में रहने वाले आर्मी में कैप्टन आयुष की जम्मू कश्मीर में शहीद होने पर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर भूरे सिंह फौजी, चौधरी देवेन्द्र सिंह, चौधरी रणवीर सिंह, वीर सिंह ढाका, रोहताश चहाता, बीपी तोमर, चौधरी रामफ ल सिंह, मास्टर सूरज सिंह, अमर सिंह, सुखवीर सिंह, राम रक्ष तोमर, चौधरी भयराज सिंह, हरवीर सिंह, मुन्ना सिंह, सतीश चौधरी, हरज्ञान सिंह, युद्धवीर सिंह, भारत सिंह, सरजू सिंह, दीपक, सोनू, गौरव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें