फोटो गैलरी

Hindi Newsसंभल में दुल्हन के जेवर उड़ाते दबोचे चोर को सिखाया सबक

संभल में दुल्हन के जेवर उड़ाते दबोचे चोर को सिखाया सबक

संभल कोतवाली इलाके में शादी समारोह के दौरान संदूक से दुल्हन के जेवर उड़ाते वक्त लोगों ने चोर को दबोच लिया। लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस...

संभल में दुल्हन के जेवर उड़ाते दबोचे चोर को सिखाया सबक
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Feb 2017 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

संभल कोतवाली इलाके में शादी समारोह के दौरान संदूक से दुल्हन के जेवर उड़ाते वक्त लोगों ने चोर को दबोच लिया। लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर के मुहल्ला कोट पूर्वी स्थित माथुर वैश्य धर्मशाला में शादी समारोह था। घराती व्यवस्थाओं में तो घराती नाचने गाने में लगे थे। जिस कमरे में दुल्हन सज रही थी उसमें दूसरी महिलाएं भी थीं। बाद में दुल्हन के साथ ही महिलाएं भी कमरे से बाहर आ गईं। मौका देखकर चोर कमरे में घुस गया। चोर ने संदूक खोलकर सोने और चांदी के जेवर समेटने शुरु कर दिए। चोर कमरे से निकलने ही वाला था कि अचानक महिलाएं व कुछ लोग कमरे में पहुंच गए। लोगों ने रंगेहाथ चोर को पकड़ लिया। चोरी करने की खबर फैली तो तमाम लोगों ने चोर को पकड़कर सबक सिखाना शुरु कर दिया। जो भी आया उसने हाथ साफ किया। चोर की धुनाई की खबर पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। एचसीपी विजयपाल की ओर से सुहेब पुत्र मुशर्रफ निवासी फतेहउल्ला सराय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें