फोटो गैलरी

Hindi Newsट्रेन के कोच में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, ली गई तलाशी

ट्रेन के कोच में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, ली गई तलाशी

छपरा से भटिंडा जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना पर रेल प्रशासन सहित सुरक्षा बलों के हाथ-पांव फूल गए। स्टेशन पर ट्रेन की तलाशी ली गई। सब कुछ सही पाए जाने पर ट्रेन को आगे रवाना...

ट्रेन के कोच में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, ली गई तलाशी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Mar 2017 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

छपरा से भटिंडा जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना पर रेल प्रशासन सहित सुरक्षा बलों के हाथ-पांव फूल गए। स्टेशन पर ट्रेन की तलाशी ली गई। सब कुछ सही पाए जाने पर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस दौरान यह ट्रेन यहां करीब डेढ़ घंटे खड़ी रही। मंगलवार को गोरखपुर से बस्ती के बीच खलीलाबाद स्टेशन पर एक ट्रेन में बम पाए जाने की घटना के बाद मुरादाबाद रेल प्रशासन को छपरा से भटिंडा जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में बम होने की सूचना मिली तो यहां हड़कंप मच गया। सुबह साढ़े दस बजे करीब ट्रेन के यहां प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचने पर आरपीएफ, जीआरपी व सुरक्षा बलों ने ट्रेन को घेर लिया। दरअसल ट्रेन की एस टू कोच में सवार यात्री प्रदीप कुमार ने रेल प्रशासन व कंट्रोल को कोच में बम होने की सूचना दी थी। यहां करीब डेढ़ घंटे तक सघन तलाशी ली गई। पर कोच में कुछ नहीं मिला। एहतियातन पूरी ट्रेन को भी सर्च किया गया पर सब कुछ सामान्य मिला। इसके बाद इस ट्रेन को यहां से दोपहर करीब 12 आगे रवाना किया गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रेन के एसटू कोच में कुछ भिखारी टाइप के बच्चों ने बम होने का हल्ला मचा दिया था, जिसके बाद एक यात्री ने कोच में बम होने की सूचना दी थी, पर सब कुछ सामान्य मिला। जीआरपी ने ट्रेन के इस कोच से तीन नाबालिग बच्चों को पान मसाला व गुटखा बेचते हुए पकड़ा है। संभावना है कि इन्ही बच्चों ने बम का शोर मचाया हो। जीआरपी आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें