फोटो गैलरी

Hindi Newsपालीटेक्निक परीक्षा में छह छात्र अनुपस्थित

पालीटेक्निक परीक्षा में छह छात्र अनुपस्थित

पालीटेक्निक के द्वितीय, चतुर्थ और छठें सेमेस्टर की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गईं। दो पालियों में हुई परीक्षा में मुख्यालय समेत चुनार को मिलाकर कुल 5859 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत रहे।...

पालीटेक्निक परीक्षा में छह छात्र अनुपस्थित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 20 May 2017 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

पालीटेक्निक के द्वितीय, चतुर्थ और छठें सेमेस्टर की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गईं। दो पालियों में हुई परीक्षा में मुख्यालय समेत चुनार को मिलाकर कुल 5859 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत रहे। इस दौरान छह छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र के मुख्य भवन में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की कड़ी तलाशी ली गयी। कालेज के आंतरिक सचल प्रभारियों की टीम ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए परीक्षार्थियों का जूता-मोज तक उतरवा कर चेक किया। बोमाइल समेत किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक समान को बाहर करवा दिया। प्रधानाचार्य डा. ओमहरी सिंह ने बताया कि सुबह की पाली में इलेक्ट्रिकल प्रोडक्शन, आटोमाइजेशन, सिविल में अर्थ क्वीक इंजीनियरिंग के कुल 162 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली के मैकेनिकल प्रोडक्शन में मैकेनिकल ऑटो, मैकेनिकल रेफ्रीजरेशन, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रानिक, आइटी और अप्लायड मैथ्स में कुल 415 परीक्षार्थियों में छह अनुपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने परीक्षार्थियों से अपील किया कि किसी प्रकार के अनुचित साधन के उपयोग से बाज आएं। अन्यथा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। केंद्र की सुरक्षा के लिए पुलिस के दो जवान भी तैनात रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें