फोटो गैलरी

Hindi Newsदुकानों पर बेची जा रही खाद्य पदार्थो की हो जांच

दुकानों पर बेची जा रही खाद्य पदार्थो की हो जांच

अन्तरर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की रामबाग स्थित कार्यालय पर बुधवार को हुई बैठक में अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होने की निंदा...

दुकानों पर बेची जा रही खाद्य पदार्थो की हो जांच
Thu, 25 May 2017 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

अन्तरर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की रामबाग स्थित कार्यालय पर बुधवार को हुई बैठक में अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होने की निंदा की। साथ ही दुकानों पर बेची जा रही खाद्य पदार्थो की जांच कराने की मांग की। सभी ने एम्बुलेंस वाहन चालक के खाते से वर्ष 2015 में डेढ़ लाख रुपये फर्जी ढंग से निकालने वाले नामजद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठायी। दुकानों पर बेची जा रही मिलावटी खाद्य पदार्थो की जांच कराकर मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी। बैठक में मोहनलाल यादव, जगदीश खरवार, राकेश जायसवाल, विजय मौर्य, गब्बर, अमन यादव, अब्दुल अंसारी, विष्णु पाठक, ओमप्रकाश यादव, बबलू खान, लवकुमार, आशीष यादव नंदी, निर्मला राय, राजाराम पाठक, शीला गुप्ता आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें