फोटो गैलरी

Hindi Newsभूख हड़ताल खत्म, आज से सामूहिक अवकाश पर बीएसएनएलकर्मी

भूख हड़ताल खत्म, आज से सामूहिक अवकाश पर बीएसएनएलकर्मी

बीएसएनएल एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन के बनैर तले अधिकारियों का 72 घंटे तक चला भूख हड़ताल गुरुवार को देर शाम खत्म हो गया। इस दौरान सभा करके अधिकारियों ने शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला किया। साथ...

भूख हड़ताल खत्म, आज से सामूहिक अवकाश पर बीएसएनएलकर्मी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएसएनएल एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन के बनैर तले अधिकारियों का 72 घंटे तक चला भूख हड़ताल गुरुवार को देर शाम खत्म हो गया। इस दौरान सभा करके अधिकारियों ने शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला किया। साथ ही प्रबंधन के खिलाफ आरपार की लड़ायी का ऐलान भी कर दिया। अंतिम दिन भूख हड़ताल पर जेटीओ अरुणेश कुमार और अंचल कुलश्रेष्ठ बैठे। इस दौरान हुई सभा में भर्ती स्टाफ के लिए 30 प्रतिशत सेवा निवृत्ति लाभ, वेतन विषंगति दूर करने, अधिकारियों का समयवद्ध पदोन्नत, डीजीएम के लिए सीधी भर्ती करने व कोटा के तहत तुरंत प्रमोशन दिए जाने की मांग वक्ताओं ने की। इस दौरान मान सिंह पटेल, रामलौटन बिंद, अवधेश्स तिवारी, मनीष जायसवाल, संजय प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें